Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Cuteness Overloaded: जब भाई तैमूर अली खान के साथ कार चलाती नजर आई नन्हीं इनाया

Cuteness Overloaded: जब भाई तैमूर अली खान के साथ कार चलाती नजर आई नन्हीं इनाया

सैफ अली खान और करीना कपूर खान के बेटे तैमूर की अपनी बहन इनाया के साथ दो फोटो खूब वायरल हो रही है. एक फोटो में तैमूर और इनाया साथ में बच्चों वाली कार में बैठे नजर आ रहे हैं. तो दूसरी तस्वीर में दोनों अपनी अपनी मां की गोद में बेहद प्यारे लग रहे हैं. तैमूर और इनाया पहली बार साथ में नजर आए हैं और आते ही दोनों स्टारकिड्स ने सोशल मीडिया पर तूफान मचा दिया हैं.

Advertisement
  • February 24, 2018 11:07 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान और एक्ट्रेस करीना कपूर खान छोटे नवाब तैमूर अली खान अपनी क्यूटनेस की वजह से हमेशा ही सुर्खियों में रहते हैं लेकिन इस बार वह अकेले नहीं बल्कि उनके साथ उनकी बहन इनाया भी सुर्खियों में आ गई हैं. फैन्स तैमूर और इनाया को पहली बार एक साथ देख रहे हैं. इस तस्वीर में इनाया और तैमूर एक साथ कार में बैठे हुए नजर आ रहे हैं और दोनों ही साथ में काफी क्यूट लग रहे हैं. तैमूर की पिक्स तो कई बार वायरल हुईं हैं लेकिन पहली बार तैमूर और इनाया एक साथ खेलते हुए साथ नजर आए हैं. सोहा अली खान ने तैमूर और अपनी नन्ही बेटी इनाया की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है और दोनों की यह तस्वीर काफी तेजी से वायरल हो रही है.

इन फोटो में दोनों बेहद ही प्यारे लग रहे हैं. दूसरी तस्वीर में सोहा और करीना एक साथ नजर आ रही हैं और दोनों ने अपने-अपने बच्चों को गोद में उठा रखा है. तैमूर हमेशा कैमरे को देख कर अलग अलग पोज देते हैं जिसमें उनकी क्यूटनस झलकती है लेकिन इस बार बेबी इनाया अपने कजन तैमूर को टक्कर दे रही हैं. सोहा की शेयर की गई दोनों तस्वीरों में नन्हीं इनाया कैमरे को एकटक देखे जा रही हैं जिसमें उनकी मासूमियत बेहद प्यारी लग रही हैं. वहीं तैमूर करीना की गोद में अपने कपड़े खाते दिख रहे हैं. हैं ना बेहद क्यूट फोटो. दोनों की इन तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर काफी हल्ला मचाआ हुया हैं.

कुछ वक्त पहले एक इंटरव्यू के दौरान सैफ ने बताया था कि तैमूर और इनाया को एक साथ अकेले छोड़ने पर वह काफी परेशान हो जाते हैं क्योंकि अब तैमूर बड़ा हो रहा है और कई चीजों को पकड़ लेता है और उनके बारे में जानना चाहता है लेकिन अभी इनाया काफी छोटी है. तैमूर कई बार चीजों को खींचता भी है और सामान को उठा कर इधर-उधर फेंक देता है. इस वजह तैमूर और इनाया के साथ होनें पर इस बात का डर रहता है कि कहीं तैमूर इनाया को चोट न पहुंचा दे. लेकिन दोनों की इस नई तस्वीर को देखकर फैंस का इन्हीं पर सबसे ज्यादा प्यार बरस रहा है.

https://www.instagram.com/p/BfiyaW5Bben/?hl=en&taken-by=sakpataudi

https://www.instagram.com/p/Bfix1cPBrJ2/?hl=en&taken-by=sakpataudi

चोटी बांधे सैफ अली खान की तस्वीर को निहारते रहे तैमूर अली खान, पापा सैफ की आई याद

सैफ अली खान और करीना कपूर के नवाब तैमूर अली खान अभी से बन गए स्टार, लेटेस्ट फोटो में दिखा गजब का स्वैग

सैफ अली खान, राधिका आप्टे और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की वेब सीरीज Sacred Games का फर्स्ट लुक रिलीज

https://www.youtube.com/watch?v=x3bJeJDgRJQ

Tags

Advertisement