Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • भाभी करीना कपूर को कॉपी कर रही हैं सोहा अली खान, वीडियो वायरल

भाभी करीना कपूर को कॉपी कर रही हैं सोहा अली खान, वीडियो वायरल

सोहा अली खान ने ट्विटर पर एक मजेदार वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वो अपनी भाभी करीना कपूर की फिल्म कभी खुशी कभी गम के एक डायलॉग पर उन्हें कॉपी करती नजर आ रही हैं. इस मजेदार वीडियो को आप भी देखिए. दरअसल कभी खुशी कभी गम फिल्म का ये वो डायलॉग है जब शाहरुख खान छोटी ड्रेस को लेकर करीना कपूर की क्लास लगाते हैं.

Advertisement
Soha ali khan
  • January 27, 2018 6:50 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली: सोहा अली खान ने फिल्मों से दूरी बना ली है वो इन दिनों प्रोजेक्ट इनाया में बिजी हैं. जी हां इनाया सोहा अली खान और कुणाल खेमू की बेटी हैं जिन पर इन दिनों सोहा का पूरा फोकस है. इनाया की क्यूट फोटो सोशल मीडिया पर काफी देखने को मिलती हैं. खैर फिलहाल तो सोहा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसमें वो अपनी भाभी करीना कपूर की फिल्म कभी खुशी कभी गम के एक डायलॉग पर उन्हें कॉपी करती नजर आ रही हैं.

इस मजेदार वीडियो को आप भी देखिए. दरअसल कभी खुशी कभी गम फिल्म का ये वो डायलॉग है जब शाहरुख खान छोटी ड्रेस को लेकर करीना कपूर की क्लास लगाते हैं. अब इस डायलॉग में करीना बड़े ही स्टाईलिश अंदाज में बोलती हैं its backless. करीना और शाहरुख का यही डायलॉग इस वीडियो में सुनने को मिल रहा है और सोहा शाहरुख और करीना दोनों का अंदाज कॉपी करती दिखाई दे रही हैं.सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी वारल हो रहा है, साथ ही सोहा के फैंस इस वीडियो को काफी पसंद भी कर रहे हैं. कोई इसे मजेदार कह रहा हैं, तो कोई सोहा को क्यूट बोल रहा है. इस वीडियो को देखने वाले करीना के फैंस कमेंट कर रहे हैं कि यह करीना से बेहतर बिल्कुल भी नहीं है. खैर सोहा भी बॉलीवुड भी बेहतरीन एक्ट्रेस में से एक हैं और उनका ये अंदाज हमें भी लगा बेहद खास. बता दें सोहा ने हाल ही में कुणाल खेमू के साथ भी एक ऐसा ही मजेदार वीडियो शेयर किया था जिसमें वो कुणाल से पूछ रही थीं कि क्या हम गर्लफ्रेंड ब्वॉयफ्रेंड हैं, इस वीडियो को भी काफी पसंद किया गया था.

सोहा अली खान की प्रेगनेंसी के बारे में करीना कपूर खान को पहले ही आ गया था सपना और फिर…

Tags

Advertisement