मुंबई. बॉलीवुड में ऐसा कम देखने को मिलता है जब किसी फैमिली में दोनों भाई बहन को एक ही समय में माता-पिता होने का अनुभव हो. तैमूर के बाद सोहा अली खान और कुनाल खेमू की बेटी इनाया की फोटो भी अब सोशल मीडिया पर वायरल होती जा रहीं है. हाल ही में सोहा ने अपनी पहली बुक ‘The Perils Of Being Moderately Famous’ लिखी हैं. जिसमें उन्होंने अपने बचपन से लेकर मां बनने तक के सफर को खूबसूरती से पेश किया है. बुक में सोहा से जुड़ी हर दिलचस्प और रोमांचक बातें लिखी हुई हैं.
सोहा ने अपनी प्रेग्नेंसी से जुड़ी बातों का भी अपनी बुक में जिक्र किया है. एक इंटरव्यू के दौरान, सोहा ने बताया कि किस तरह उनकी प्रेग्नेंसी के दिनों में भाभी करीना ने उनकी मदद की थी. अपनी प्रेग्नेंसी के दिनों को याद करते हुए सोहा ने बताया कि, ‘भाभी करीना कपूर खान ने एक दिन उन्हें मैसेज के जरिए कहा कि उन्हें सपना आया है कि मैं प्रेग्नेंट हूं. मैंने कुणाल को नींद से जगाया और उन्हें भी यह मैसेज दिखाया.
कुछ घंटों के बाद, जब हम दिन में लंच कर घर वापस लौट रहे थे तो हम ट्रैफिक लाइट होने की वजह से एक पुल के नीचे रूक गए जहां करीना का बड़ा सा प्रेग्नेंसी टेस्ट वाला होर्डिंग बोर्ड लगा था जिसमें लिखा था, ‘आज मुझे गुड न्यूज मिली’ यह एक संकेत ही था, सचमुच. बता दें कि, शर्मिला टैगोर और मंसूर अली खान पटौदी की बेटी सोहा अली खान ने 2015 में कुणाल खेमू से शादी की थी. 29 सितंबर 2017 को सोहा अली खान और कुणाल खेमु की बेटी इनाया नौमी खेमू का एक साथ पटौदी परिवार में स्वागत किया. सोहा की बेटी इनाया भी सैफ और करीना के बेटे तैमूर की तरह क्यूट स्टार किड में शामिल हो गई है.
करीना और करिश्मा कपूर की यह फोटो सोशल मीडिया पर दोबारा मचा रही धमाल, नजर आया अलग अंदाज
इस वजह से सैफ अली खान बेटे तैमूर को सोहा अली खान की बेटी इनाया से दूर रखते हैं
उमर अब्दुल्ला ने कहा कि यह बदकिस्मती है कि इंडिया गठबंधन की कोई बैठक नहीं…
अमृता सुभाष ने एक बार खुलासा किया था कि 'सेक्रेड गेम्स' की शूटिंग के दौरान…
आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी है। केजरीवाल ने अपने पत्र…
महाराष्ट्र के पंचगनी हिल स्टेशन से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
होटल और ट्रैवल बुकिंग कंपनी ओयो होटल्स ने हाल ही में अपनी नई नीति के…
बोनी ब्लू पहले ये दावा कर चुकी है कि वो 158 छात्रों के साथ संबंध…