नई दिल्ली : भारत के भगौड़े बिज़नेस मैन ललित मोदी और पूर्व मिस यूनिवर्स व बॉलीवुड अभिनेत्री सुस्मिता सेन के इश्क़ के चर्चे तो अब हर जुबान पर हैं. इसी बीच सुष्मिता को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल भी किया जा रहा है. अब सोशल मीडिया यूज़र्स उन्हें गोल्ड डिगर कहकर बुला रहे हैं.
किसी ने सच ही कहा है कि इंसान कितना ही अच्छी नेकी और सच्चाई का पुतला क्यों न हो एक न एक दिन उसे भी आलोचनाओं का सामना करना ही पड़ता है. बॉलीवुड और दुनिया के सामने बोल्ड लेडी, सेल्फ डिपेंडेंट, और महिला शक्ति के रूप में निखर कर आने वाली पर्सनालिटी सुस्मिता सेन के मामले में ये कहावत एक दम सच साबित होती है. बीते दिनों ललित मोदी और सुस्मिता सेन के बीच शादी की खबरें सामने आईं. हालांकि ये खबरें जिस रफ़्तार से सामने आई थीं उसी रफ़्तार से चली भी गईं पर अब अभिनेत्री की छवि लोगों के सामने पहले वाली नहीं रह गई है. वह सोशल मीडिया पर खूब ट्रोलिंग का सामना कर रही हैं.
पुरुष समाज अब सोशल मीडिया और सुस्मिता सेन की आढ़ लेकर अपना दर्द बांट रहे हैं. हर जगह महिला गोल्ड डिगर जैसी बातें ट्रेंड कर रही हैं. सुस्मिता सेन और ललित मोदी में अंतर् होने के कारण ऐसी बातें की जा रही हैं. गोल्ड डिगर आखिर इन शब्दों का मतलब क्या है? कौन होता है गोल्ड की डिग्गिंग करने वाला. दरअसल गोल्ड डिगर उस व्यक्ति को कहा जाता है जो सोने की तलाश में जमीत खोद रहा हो. 20वीं सदी में इसके मायनें भी बदल जाते हैं. वो महिलाएं जो एक पुरुष के पैसों से आकर्षित होकर उसके साथ प्यार मोहब्बत का दिखावा करती है आज के समय में गोल्ड डिगर कहलाती है. हालांकि कई बार ये आरोप झूठ भी हो सकते हैं. पर आज के दौर में यह समाज की सच्चाई है. अब सोशल मीडिया पर सुस्मिता सेन को लोग गोल्ड डिगर कह रहे हैं.
महाराष्ट्र: पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय पहुंचे संजय राउत, कहा- जिंदगी में कभी गलत काम नहीं किया
कल्पना गांडेय सीट से चुनावी मैदान में हैं। हालांकि इस बार वह अपनी ही सीट…
करेले का स्वाद कड़वा और भिंडी का स्वाद थोड़ा चिपचिपा होता है. अगर आप इन्हें…
चुनाव परिणाम आने के बाद से बीजेपी गुट में ख़ुशी की लहर दौड़ रही है।…
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे कोपरी-पाचपाखाड़ी सीट से बड़ी जीत की ओर बढ़ रहे हैं.…
महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले साकोली सीट से पीछे चल रहे हैं. बताया…
नई दिल्ली: उत्तराखंड की केदारनाथ विधानसभा सीट पर उपचुनाव के नतीजे सामने आ रहे हैं.…