Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • अनुष्का शर्मा की सुई धागा के साथ सोशल मीडिया यूजर्स ने बनाए ऐसे मीम्स, हंसते-हंसते पेट दर्द हो जाएगा

अनुष्का शर्मा की सुई धागा के साथ सोशल मीडिया यूजर्स ने बनाए ऐसे मीम्स, हंसते-हंसते पेट दर्द हो जाएगा

अनुष्का शर्मा की फिल्म सुई धागा 28 सितंबर को रिलीज होने वाली है लेकिन इससे पहले अभी फिल्म का ट्रेलर आने के बाद से लोग फिल्म में अनुष्का के लुक का खूब मजाक बना रहे हैं. लोग अनुष्का के लुक के मीम्स बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे हैं.

Advertisement
anushka sharma sui dhaga
  • August 22, 2018 11:42 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. बॉलीवुड की फिल्म सुई धागा का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही लोगों ने इसको आड़े हाथो लेना शुरु कर दिया है. फिल्म में अनुष्का शर्मा और वरुण धवन हैं. लेकिन देसी लुक में दिखाई पड़ रहीं अनुष्का के एक्सप्रेशंस मानो दर्शकों को हजम नहीं हो रहे. इसलिए सोशल मीडिया पर अनुष्का की जमकर खिल्ली उड़ाई जा रही है. ट्रेलर में अनुष्का एक जगह उदास तो दूसरी जगह रोती नजर आई हैं. नीले रंग की साड़ी पहने हुए अनुष्का के एक्सप्रेशन अजीब हैं. इसलिए लोगों ने इसपे मीम्स बनाकर वायरल कर दिए हैं.

ट्विटर यूजर्स ने अनुष्का के लुक को अलग-अलग जगह फिट कर, ढे़र सारे मीम बनाए हैं. कभी अनुष्का कभी पीएम मोदी के बगल में दिखीं, तो कभी अपने पति विराट कोहली के साथ खेल के मैदान में. अनुष्का इन मीम्स में हर जगह नजर आ रही हैं. फिल्म सुई धागा यशराज बैनर के तले बनी है. फिल्म में वरुण का नाम मौजी है और अनुष्का का नाम ममता है. फिल्म का प्रोडक्शन और स्क्रिप्ट मनीष शर्मा ने किया है.

बता दें कि इस फिल्म की कहानी महात्मा गांधी के सिद्धांतों पर आधारित है. फिल्म में पीएम नरेंद्र मोदी का ‘मेक इन इंडिया’ अभियान भी देखने को मिलेगा. शरत कटारिया के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 28 सितंबर को रिलीज होगी.

https://twitter.com/IamTee_07/status/1031612356915355649

https://twitter.com/ya_jhakaas/status/1031237372317499392

https://twitter.com/Shailen24933266/status/1031205226705899520

https://twitter.com/akramismm/status/1031206743848640512

Sui Dhaaga Trailer Review: आम आदमी की आकांक्षा की उड़ान है वरुण धवन और अनुष्का शर्मा की सुई धागा का ट्रेलर

Sui Dhaaga Trailer: वरुण धवन और अनुष्का शर्मा की फिल्म सुई धागा का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज

Tags

Advertisement