Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • सैफ अली खान के नागा साधु लुक को देख फैंस ने पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन के जॉनी डेप से की तुलना

सैफ अली खान के नागा साधु लुक को देख फैंस ने पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन के जॉनी डेप से की तुलना

सैफ अली खान इन दिनों अपनी अगली फिल्म हंटर के लिए शूट कर रहे है. फिल्म के सेट से सैफ की नई फोटो लीक होते ही हॉलीवुड एक्टर जॉनी डेप की फिल्म पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन में उनके जैक स्पैरो लुक के साथ तुलना शुरु हो गई है. सोशल मीडिया फैंस भी सैफ के इस लुक को देख उन्हें इंडियन जॉनी डेप कह रहे हैं तो कुछ ने उन्हें मंगल पांडे बोल दिया है.

Advertisement
Saif Ali Khan as a Sadhu in the LEAKED pic look like actor jonny dep
  • August 28, 2018 1:57 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. एक्टर सैफ अली खान का नया लुक वायरल होते ही सोशल मीडिया पर फैंस काफी चौंक गए है. अपनी नई फिल्म हंटर में नागा साधु का किरदार निभा रहे सैफ के इस लुक ने उनके फैंस को एक्टर जॉनी डेप के पायरेट्स ऑफ द कैरेबियन के लुक की याद दिला दी है.

मुंबई मिरर ने अपने इंस्टाग्राम पर सबसे पहले सैफ के साधु लुक की फोटो शेयर की जिसके बाद फोटो लगातार वायरल हो गई. सैफ के इस लुक को देखने के बाद फैंस का कहना है कि सैफ बिल्कुल पायरेट्स ऑफ द कैरेबियन के जैक स्पैरो की तरह लग रहे है. वहीं एक यूजर का कहना है कि दोनों के लुक में समानता ढूंढना मुश्किल है.

तो कुछ उनके इस लुक को देख शॉक हो गए है, वहीं कुछ ने सैफ के इस लुक को मंगल पांडे बता दिया है. वहीं जसप्रीत सिंह गुड बॉय नाम के एक यूजर ने कहा- भाई साधु लुक नहीं है ये तो अंग्रेजो के जमाने के हवालदार लग रहे है. वाकई सैप को इस लुक में पहचाना काफी मुश्किल है. वेब सीरिज सेक्रेड गेम्स में सरताज सिंह के दमदार रोल के बाद अब सैफ साधु वाले लुक में फैंस को डराने वाले है.

https://twitter.com/swamitucats/status/1034318354239111168

https://www.instagram.com/p/BnAiYhQgqok/?taken-by=filmymafiaz

https://www.instagram.com/p/BnA4j8pFxs0/?taken-by=_mumbaimirror

सेक्रेड गेम्स के बाद नागा साधु के भेस में दिखे सैफ अली खान, पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन के जॉनी डेप के लुक की आई याद

मंदिर पहुंची सिंबा गर्ल सारा अली खान का ये रुप देख, आप भी हो जाएंगें उनके फैन

Tags

Advertisement