Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Veteran music composer Khayyam Passes Away Social Media Reactions: मशहूर संगीतकार खय्याम का 92 साल की उम्र में निधन, सोशल मीडिया पर लगा श्रद्धांजलि देने वालों का तांता

Veteran music composer Khayyam Passes Away Social Media Reactions: मशहूर संगीतकार खय्याम का 92 साल की उम्र में निधन, सोशल मीडिया पर लगा श्रद्धांजलि देने वालों का तांता

Veteran music composer Khayyam Passes Away Social Media Reactions: बॉलीवुड के मशहूर और दिग्गज संगीतकार मोहम्मद जहूर खय्याम का 92 की उम्र में निधन हो गया. पिछले कुछ समय से उनकी तबीयत ठीक नहीं चल रही थी. वे पिछले हफ्ते से ही अस्पताल में एडमिट थे. उनकी स्थिति लगातार बिगड़ती ही जा रही थी. डॉक्टरों का कहना है कि आज इलाज के दौरान उन्हें दिल का दौरा पड़ा, जिससे रात करीब साढ़े नौ बजे उनका निधन हो गया.

Advertisement
Veteran music composer Khayyam Passes Away Social Media Reactions
  • August 19, 2019 11:01 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. बॉलीवुड के मशहूर संगीतकार मोहम्मद जहूर खय्याम ने 92 की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया. पिछले कुछ दिनों से खय्याम की तबीयत ठीक नहीं चल रही थी. फेंफड़ो में संक्रमण के चलते उन्हें मुंबई के एक अस्पताल में एडमिट कराया गया था जहां उनका निधन हो गया. वे पिछले हफ्ते से ही अस्पताल में एडमिट थे. उनकी स्थिति लगातार बिगड़ती ही जा रही थी. डॉक्टकों के मुताबिक आज इलाज के दौरान उन्हें दिल का दौरा पड़ा, इसकी वजह से रात करीब साढ़े नौ बजे उनका निधन हो गया.

म्यूजिक इंडस्ट्री में हमेशा ही उनकी कमी खलेगी. खय्याम के निधन के बाद बॉलीवुड को बड़ा सदमा लगा है. उनके निधन के बाद हर कोई सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजली दे रहा है.  भारत के प्रधानमंत्री ने भी खय्याम साहब के निधन पर दुख वयक्त किया है और श्रद्धांजली देने के लिए ट्वीटर का सहारा लिया है.

लता मंगेशकर ने मशहूर संगीतकार मोहम्मद जहूर खय्याम को श्रद्धांजली देने के लिए ट्वीटर का सहारा लिया. उन्होंने लिखा- महान संगीतकार और बहुत नेक दिल इंसान खय्याम साहब आज हमारे बीच नहीं रहे. ये सुनकर मुझे इतना दुख हुआ जो मैं बयां नहीं कर सकती. उन्होंने आगे लिखा- खय्याम साहब के साथ संगीत के एक युग का अंत हुआ है. मैं उनको विनम्र श्रद्धांजली अर्पण करती हूं.

खय्याम पद्म भूषण और संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से सम्मानित थे. उन्होंने 17 साल की उम्र में ही लुधियाना से अपने म्यूजिक करियर की शुरूआत कर दी थी.

Jabariya Jodi Dialogue Promo Released: सिद्धार्थ मल्होत्रा और परिणीति चोपड़ा की फिल्म जबरिया जोड़ी का देखिए मजेदार डायलॉग प्रोमो

Mohammed Zahur Khayyam Passes Away: मशहूर संगीतकार मोहम्मद जहूर खय्याम का 92 साल की उम्र में निधन, मुंबई के सुजय अस्पताल में ली अंतिम सांस

Tags

Advertisement