Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • सलमान खान पर फैसला आने के बाद अभिषेक बच्चन और विवेक ओबेरॉय कर रहे हैं पार्टी, सोशल मीडिया पर ऐसे ली जा रही है चुटकी

सलमान खान पर फैसला आने के बाद अभिषेक बच्चन और विवेक ओबेरॉय कर रहे हैं पार्टी, सोशल मीडिया पर ऐसे ली जा रही है चुटकी

काला हिरण के शिकार मामले सलमान खान को जोधपुर कोर्ट ने दोषी करार देते हुए 5 साल की जेल और 10 हजार रुपए जुर्माने की सजा सुनाई है. सलमान खान के अलावा बाकी सभी कलाकार सैफ अली खान, नीलम, तब्बू और सोनाली बेन्द्रे को कोर्ट ने बरी कर दिया है. सलमान खान को दोषी करार दिए जाने के बाद से सोशल ट्विटर, फेसबुक के अलावा सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जमकर रिएक्शन आ रहे हैं.

Advertisement
Social media reactions on Salman Khan
  • April 5, 2018 3:44 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

जोधपुर : बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को जोधपुर की एक अदालत काला हिरण शिकार मामले में दोषी करार देते हुए 5 साल की कैद और 10 हजार रुपए जुर्माने की सजा सुनाई है. वहीं कोर्ट ने सलमान खान के साथ आरोपी रहे बाकी सभी कलाकार सैफ अली खान, नीलम, तब्बू और सोनाली बेन्द्रे को कोर्ट ने बरी कर दिया. सलमान खान के लाखों फैन्स हैं. कोर्ट की ओर से सलमान खान को दोषी करार दिए जाने के तुरंत बाद से ही सोशल मीडिया पर रिएक्शन की बाढ़ आनी शुरू हो गई है.

बता दें कि काला हिरण शिकार मामला करीब 20 साल पुराना है. यह घटना साल 1998 की है जब सलमान खान बाकी सभी सितारों के साथ फिल्म ‘हम साथ साथ है’ की शूटिंग के जोधपुर में ही मौजूद थे. यहां सलमान खान पर आरोप लगा था कि उन्होंने दो काले हिरण का शिकार किया है. वहीं सलमान खान को मामले में सजा का ऐलान होने के बाद से ट्विटर से लेकर फेसबुक तक सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इसे लेकर तरह-तरह के रिएक्शन आने शुरू हो गए हैं.

सलमान खान को काला हिरण शिकार मामले में दोषी करार दिए जाने का सबसे बड़ा दुख उनके फैन्स को हुआ है, जो कि ट्विटर पर सलमान खान को फुल सपोर्ट दे रहें हैं. कई फैन्स ने तो यहां तक लिखा है कि सलमान हम आपके साथ हैं. वहीं सलमान खान को दोषी करार दिए जाने के बाद से ट्विटर पर Jodhpur Central Jail ट्रेंड करने लगा है. इसके अलावा #SalmanKhan और #BlackBuckPoachingCase  तो सुबह से ही ट्रेंड कर रहा है. इनमें लो

https://twitter.com/Ayaaya26153203/status/981818467040022528

https://twitter.com/skfrocks/status/981785786788986880

https://twitter.com/anjanaomkshyapi/status/981824600114806784

https://twitter.com/funnyleone/status/981787344830435329

सलमान खान की सजा के बाद बेल को लेकर ये हैं कानूनी दांव-पेंज, ऐसे मिल सकती है जमानत

सलमान खान को पांच साल की सजा का ऐलान होते ही कोर्ट रूम में फफक कर रो पड़ी बहनें अर्पिता और अल्वीरा

 

Tags

Advertisement