Ek Ladki Ko Dekha Toh Aisa Laga Social Reaction: सोनम कपूर राजकुमार राव की फिल्म एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा का टीजर रिलीज हो गया है. टीजर को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा से जूही चावला कमबैंक कर रही हैं. फिल्म में राजकुमार राव भी नजर आ रहे हैं. फिल्म 12 अक्टूबर को रिलीज हो रही है.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई.सोनम कपूर और अनिल कपूर की अपकमिंग फिल्म एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा का टीजर हो चुका है. टीजर में अनिल कपूर अपनी फिल्म ‘1942 अ लव स्टोरी’ के गाने एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा के गाना गाते हुए नजर आ रहे हैं. टीजर को देख कर लग रहा है कि अनिल कपूर की फिल्म की आगे की कहानी को दिखाया जा रहा है. टीजर को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. यूजर्स टीजर की तारिफ करते हुए काफी अच्छे कमेंट्स कर रहे हैं.
एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा में अनिल कपूर और जूही चावला की लवस्टोरी नजर आ रही हैं. प्यार, सयापा, इमोशनल से भरी फिल्म को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. यूजर्स को सोनम कपूर का लुक बहुत पसंद आ रहा है. सोनम कपूर एक बार फिर से अपनी एक्टिंग से फैंस के दिल में जगह बनाती नजर आ रही हैं. फिल्म के गाने की भी काफी तारिफ हो रही है.
बता दें कि एक लड़की को देखा तो ऐसे लगा फिल्म में सोनम कपूर और अनिल कपूर की बाप बेटी के रोल में नजर आ रहे हैं. प्यार और दर्द के बीच की कहानी एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा में सोनम कपूर एक पंजाबी लड़की की भूमिका में नजर आ रही हैं. सोनम का किरदार फिल्म में स्वीटी चोधरी नाम की लड़की का है. सोनम कपूर और अनिल कपूर के अलावा फिल्म में राजकुमार राव और जूही चावला भी मौजूद हैं. फिल्म को शैली चोपड़ा धर डायरेक्ट कर रही हैं. वहीं विधु विनोद चोपड़ा फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं. फिल्म 12 अक्टूबर को रिलीज हो रही है.
https://twitter.com/saleha_xo/status/1012215150118567936
veri nice song
— gufra alam shaikh (@AlamGufra) June 28, 2018
Looks amazing !
— Ankur Pathak (@aktalkies) June 28, 2018
This teaser is awesome, loved it.
This year Sonam is on roll!
Padman, VDW, Sanju and now ELKDTAL.— Shiwang (@KumarShiwang) June 28, 2018
Nice teaser 👌
— Murukesh (@dmurukesh) June 28, 2018
Sensational teaser @sonamakapoor mem…. Looking forward for the movie
— Abdulla Shah (@AbdullaShah7) June 28, 2018
Jhakaas!!☺teaser….
— वैभव सराफ🇮🇳 (@vaibhavsaraf45) June 28, 2018
yaar ultimate teaser and ultimate song Dil Choliya
— Deepak Dhakad (@DD6393) June 28, 2018
The song was much better 🙂
— Maverick Girl (@PallaviDeo5) June 28, 2018
वीरे दी वेडिंग का म्यूजिक वीडियों शूट, करीना कपूर और सोनम कपूर के साथ ये एक्ट्रेस आएंगी नजर