Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • पत्नी काजोल का नंबर ट्विटर पर शेयर कर ट्रोल हुए अजय देवगन, लोग कमेंट में लिख रहे हैं- बोलो जुबां केसरी

पत्नी काजोल का नंबर ट्विटर पर शेयर कर ट्रोल हुए अजय देवगन, लोग कमेंट में लिख रहे हैं- बोलो जुबां केसरी

एक्टर अजय देवगन ने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से पत्नी काजोल का मोबाइल नंबर शेयर कर दिया है. जिसके बाद सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स के कमेंट्स की झड़ी लग गई है. बता दें अजय देवगन द्वारा शेयर किए गए इस नबंर पर कॉल लगाने पर फोन नहीं लग रहा है. वहीं WhatsApp पर इस नंबर को सेव कर ने पर काजोल की ही तस्वीर मौजूद होने की बात भी सामने आई है.

Advertisement
Ajay Devgn share Kajol mobile number
  • September 24, 2018 8:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. एक्टर अजय देवगन ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से अपनी पत्नी काजोल का मोबाइल नंबर शेयर कर दिया है. काजोल फोन नंबर के लीक होते ही फैंस के एक के बाद एक कमेंट आने लगे. अजय देवगन शेयर इस नंबर का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है कि आखिर उन्होंने ये नंबर क्यों शेयर किया क्या है एक पब्लिक स्टंट है. लेकिन सोशल मीडिया पर यह बात आग की तरह फैल गई और इस पोस्ट पर कई कमेंट्स आए.

दरअसल सोमवार करीब शाम 4.30 बजे अजय देवगन ने ऑफिशियल ब्लू टिक ट्विटर से एक पोस्ट डाला. जिसमें उन्होंने लिखा कि अगर आप काजोल से संपर्क करना चाहते हैं तो इस नंबर पर व्हाट्सअप करें. जिसके बाद 10 नंबरों का एक मोबाइल नंबर भी शेयर किया. इस पोस्ट के बाद कई यूजर ने कमेंट्स किए. कुछ यूजर ने तो अजय देवगन को टैग को करते हुए लिखा कि सर हम रिप्लाई करने का वेट कर रहे हैं.

सोशल मीडिया को जांचने के बाद यह बात सामने आई कि ट्रोलर्स द्वारा उन्हें संपर्क किए जाने की कोशिश भी की गई. तो वहीं अजय देवगन के पोस्ट का मजाक उड़ाते हुए भी कुछ यूजर ने कमेंट्स किए. बता दें अजय देवगन द्वारा शेयर किए गए इस नबंर पर कॉल लगाने पर फोन नहीं लग रहा है. वहीं WhatsApp पर इस नंबर को सेव कर ने पर काजोल की ही तस्वीर मौजूद होने की बात भी सामने आई है. जिस पर लास्ट सीन भी दिखाई  दे रहा है.

https://twitter.com/sagarpatel_20/status/1044197594719612928

https://twitter.com/PUNchayatiii/status/1044194161304363008

https://twitter.com/yktalks/status/1044201746765996033

https://twitter.com/yktalks/status/1044202307351588864

https://twitter.com/sagarpatel_20/status/1044204591842119681

https://twitter.com/sagarpatel_20/status/1044203054751395841

अजय देवगन ने पत्नी काजोल का मोबाइल नंबर ट्विटर पर किया शेयर, अभी तक साफ नहीं ये स्टंट है या गलती

सिंबा फिल्म की जान रणवीर सिंह और रोहित शेट्टी ने जब उतार दी सोनू सूद की टी-शर्ट

https://www.youtube.com/watch?v=kW1JHMKrlEk

Tags

Advertisement