बॉलावुड डेस्क, मुंबई. शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी की फिल्म कबीर सिंह इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी कमाई कर रही है. कबीर सिंह ने 2019 की कई फिल्मों की कमाई के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. संदीप रेड्डी के निर्देशन में बनी कबीर सिंह अब तक 225 करोड़ की कमाई कर चुकी है. जहां एक तरफ फिल्म में लोग शाहिद कपूर के कैरेक्टर को पसंद कर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर कुछ लोग फिल्म में शाहिद के कैरेक्टर की आलोचना कर रहे हैं. फिल्म में कबीर सिंह एक सनकी आशिक के किरदार में है जो अपनी गर्लफ्रेंड को थप्पड़ मारता है, गर्लफ्रेंड के लिए एक्सट्रा पजेसिव रहता है और ब्रेक अप के बाद नशा भी करता है.
आपको बता दें कि फिल्म में एक सीन था जिसमें कबीर सिंह अपनी गर्लफ्रेंड प्रीति को थप्पड़ मारता है. फिल्म के इस सीन को लेकर काफी विवाद हुआ था. ऐसे में फेमिनिस्टों का एक वर्ग फिल्म की काफी आलोचना कर कर रहा है. हाल ही में सोना महापात्रा ने शाहिद के किरदार पर सवाल उठाते हुए कहा था कि क्या आपको इस फिल्म में पुरुष प्रधान मानसिकता और महिलाओं से घृणा करने वाली प्रवृति नजर नहीं आई. सोना के बाद अब फिल्म सेंसर बोर्ड की सदस्य वाणी त्रिपाठी ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया जताते हुए कहा कि अर्जुन रेड्डी एक बुरी फिल्म थी और अब उसकी रीमेक. उन्होंने कहा कि मैं हैरान हूं कि ऐसी महिला विरोधी फिल्म भी बहुत अच्छा कर रही है. कई बॉलीवुड स्टार, सिंगर्स ने भी इस फिल्म का विरोध किया.
फिल्म कबीर सिंह के किरदार पर लोगों कि नकारात्मक प्रतिक्रियाएं देखने के बाद फिल्म के डायरेक्टर संदीप रेड्डी ने इस कंट्रोवर्सी पर बयान दिया है. एक इंटरव्यू में फिल्म के विरोध की बातों को बकवास बताते हुए उन्होंने कहा कि कबीर सिंह एक बेहद गहराई और दिल से प्यार करने वाले किरदार है. संदीप रेड्डी का कहना है कि “जब आप किसी से प्यार करते हो गहराई से जुड़े होते हैं और आपके पास एक दूसरे को थप्पड़ मारने की आजादी नहीं है, एक दूसरे को किस करने की आजादी नहीं है, छूने की आजादी नहीं है, तो मुझे नहीं लगता कि आपके बीच प्यार है. मुझे ये लगता है कि उन्होंने कभी दिल से प्यार किया ही नहीं है या प्यार को कभी फील ही नहीं किया है.” इस बयान के चलते फिल्म के डायरेक्टर को सोशल मीडिया पर ट्रोल भी किया. सोशल मीडिया पर लोगों की कुछ ऐसी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं. एक यूजर ने लिखा कि यहां #KabirSingh की क्या गलती थी. जो लोग #WeSupportSandeepReddyVanga कह रहे हैं, ईमानदारी से डरते हैं कि आप जैसे लोग हमारे समाज में मौजूद हैं.
जहां एक तरफ फिल्म के डायरेक्टर को ट्रोल किया था तो वहीं दूसरी ओर कुछ लोग उनके समर्थन में भी आ गए हैं. जहां कई लोग प्यार में थप्पड़ मारने को गलत ठहरा रहे हैं तो वहीं कुछ लोग प्यार में थप्पड़ मारने को जायज भी कह रहे हैं. एक यूसर का कहना है कि “मैं निश्चित रूप से अपनी पत्नी को थप्पड़ मारूंगा अगर वह कुछ गलत कर रही है और वो भी यही करेगी जब मैं गलत होउंगा. यह व्यक्तिगत बंधन है जो हमें अपना बनाता है. यह नकारात्मक कैसे हो सकता है?” वहीं एक यूजर ने लिखा “थप्पड़ मारने में कुछ भी गलत नहीं है यह एक भावनात्मक कार्य है जो तब होता है जब हम किसी से बहुत प्यार करते हैं.
Zakir naik: भारत से भगोड़ा घोषित जाकिर नाइक कहता है कि बलात्कार और हत्या का…
दुनिया के सबसे अधिक 130 सक्रीय ज्वालामुखी इंडोनेशिया में स्थित हैं। मालुकू उतारा प्रांत में…
एपल के को-फाउंडर स्टीव जॉब्स की पत्नी और दुनिया की सबसे धनी महिलाओं में शुमार…
आयशा वो महिला थीं जिसे पैगंबर सबसे अधिक प्रेम करते थे। आयशा के पिता अबू…
ब्लैक कॉफी दुनियाभर में लोकप्रिय पेय है, जिसे वजन घटाने और ऊर्जा बढ़ाने के लिए…
उत्तर प्रदेश के कुशीनगर से एक चौकाने वाला मामला सामने आया है, जहां 50 वर्षीय…