Social Media Reaction On Kabir Singh Controversy: शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी की फिल्म कबीर सिंह इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट चल रही है. जहां एक तरफ फिल्म कुछ लोग कबीर सिंह के किरदार को पसंद कर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर कुछ लोग इसकी आलोचना भी कर रहे हैं. देखते-देखते यह मामला इतना गर्मा गया कि सोशल मीडिया पर लोगो आपस में भिड़ गए. दरअसल, फिल्म के डायरेक्टर संदीप रेड्डी ने एक इंटरव्यू में फिल्म के विरोध की बातों को बकवास बताते हुए कहा कि कबीर सिंह एक बेहद गहराई और दिल से प्यार करने वाले किरदार है. अगर आप किसी से सच्चा प्यार करते हो तो आप उसे थप्पड़ मार सकते हो. संदीप के इस बयान कुछ लोग उनका समर्थन कर रहे हैं तो वहीं कुछ लोग उनकी आलोचना भी कर रहे हैं. इस समय ट्वीटर पर #WeSupportSandeepReddyVanga ट्रेंड कर रहा है.
बॉलावुड डेस्क, मुंबई. शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी की फिल्म कबीर सिंह इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी कमाई कर रही है. कबीर सिंह ने 2019 की कई फिल्मों की कमाई के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. संदीप रेड्डी के निर्देशन में बनी कबीर सिंह अब तक 225 करोड़ की कमाई कर चुकी है. जहां एक तरफ फिल्म में लोग शाहिद कपूर के कैरेक्टर को पसंद कर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर कुछ लोग फिल्म में शाहिद के कैरेक्टर की आलोचना कर रहे हैं. फिल्म में कबीर सिंह एक सनकी आशिक के किरदार में है जो अपनी गर्लफ्रेंड को थप्पड़ मारता है, गर्लफ्रेंड के लिए एक्सट्रा पजेसिव रहता है और ब्रेक अप के बाद नशा भी करता है.
आपको बता दें कि फिल्म में एक सीन था जिसमें कबीर सिंह अपनी गर्लफ्रेंड प्रीति को थप्पड़ मारता है. फिल्म के इस सीन को लेकर काफी विवाद हुआ था. ऐसे में फेमिनिस्टों का एक वर्ग फिल्म की काफी आलोचना कर कर रहा है. हाल ही में सोना महापात्रा ने शाहिद के किरदार पर सवाल उठाते हुए कहा था कि क्या आपको इस फिल्म में पुरुष प्रधान मानसिकता और महिलाओं से घृणा करने वाली प्रवृति नजर नहीं आई. सोना के बाद अब फिल्म सेंसर बोर्ड की सदस्य वाणी त्रिपाठी ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया जताते हुए कहा कि अर्जुन रेड्डी एक बुरी फिल्म थी और अब उसकी रीमेक. उन्होंने कहा कि मैं हैरान हूं कि ऐसी महिला विरोधी फिल्म भी बहुत अच्छा कर रही है. कई बॉलीवुड स्टार, सिंगर्स ने भी इस फिल्म का विरोध किया.
& how can we keep such deeply disturbing , dark & dangerous politics ‘aside’? Does the actor have no responsibility for choosing to play a part in a narrative that can set us back as a society? Is that all we have become? Creatures of ambition? #LetsTalk #India #KabirSingh https://t.co/UxUbWdOpAF
— Sona Mohapatra (@sonamohapatra) June 21, 2019
Someone asked me after my last post what's wrong with an Actor choosing a role? Dear pal there is never a wrong or a right it's the choices that you make on screen to portray is what defines who you are! A character is only a piece of written paper if not enlivened by an actor!
— Vani Tripathi Tikoo (@vanityparty) June 25, 2019
फिल्म कबीर सिंह के किरदार पर लोगों कि नकारात्मक प्रतिक्रियाएं देखने के बाद फिल्म के डायरेक्टर संदीप रेड्डी ने इस कंट्रोवर्सी पर बयान दिया है. एक इंटरव्यू में फिल्म के विरोध की बातों को बकवास बताते हुए उन्होंने कहा कि कबीर सिंह एक बेहद गहराई और दिल से प्यार करने वाले किरदार है. संदीप रेड्डी का कहना है कि “जब आप किसी से प्यार करते हो गहराई से जुड़े होते हैं और आपके पास एक दूसरे को थप्पड़ मारने की आजादी नहीं है, एक दूसरे को किस करने की आजादी नहीं है, छूने की आजादी नहीं है, तो मुझे नहीं लगता कि आपके बीच प्यार है. मुझे ये लगता है कि उन्होंने कभी दिल से प्यार किया ही नहीं है या प्यार को कभी फील ही नहीं किया है.” इस बयान के चलते फिल्म के डायरेक्टर को सोशल मीडिया पर ट्रोल भी किया. सोशल मीडिया पर लोगों की कुछ ऐसी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं. एक यूजर ने लिखा कि यहां #KabirSingh की क्या गलती थी. जो लोग #WeSupportSandeepReddyVanga कह रहे हैं, ईमानदारी से डरते हैं कि आप जैसे लोग हमारे समाज में मौजूद हैं.
#KabirSingh glorifies & normalises stalking abusive relationships , rape & violence.
Violence isn't love. Toxic domination is not cool.#KabirSinghReview— RavishingTwinkle (@ravishingtwink) June 21, 2019
@RajeevMasand he body shame Rajeev like he didn’t know his name.U all are lost in translation here. He saysi if u don’t slap or physical than their is no love. Basically he trying to say is abuse is love wow. Slapping n sleeping with women is 2 totally different.
— lowangmo (@lowang62) July 7, 2019
जहां एक तरफ फिल्म के डायरेक्टर को ट्रोल किया था तो वहीं दूसरी ओर कुछ लोग उनके समर्थन में भी आ गए हैं. जहां कई लोग प्यार में थप्पड़ मारने को गलत ठहरा रहे हैं तो वहीं कुछ लोग प्यार में थप्पड़ मारने को जायज भी कह रहे हैं. एक यूसर का कहना है कि “मैं निश्चित रूप से अपनी पत्नी को थप्पड़ मारूंगा अगर वह कुछ गलत कर रही है और वो भी यही करेगी जब मैं गलत होउंगा. यह व्यक्तिगत बंधन है जो हमें अपना बनाता है. यह नकारात्मक कैसे हो सकता है?” वहीं एक यूजर ने लिखा “थप्पड़ मारने में कुछ भी गलत नहीं है यह एक भावनात्मक कार्य है जो तब होता है जब हम किसी से बहुत प्यार करते हैं.
https://twitter.com/bhagnapremikudu/status/1147878517159260160
https://twitter.com/Aravind63432805/status/1147900577768099840
In this scene RamCharan slaps Samantha out of liberty and love. But there were no questions asked to the director by the same actress who now says she is deeply disturbed bcz of @imvangasandeep words regarding the same context of slapping#WeSupportSandeepReddyVanga #KabirSingh pic.twitter.com/YX3sUAwq2V
— ✨HARINI✨ (@IamHarini8) July 7, 2019
I think the fans are right. Arjun Reddy/Kabir Singh are just fictional characters folks.
It’s not as if they are based on the ACTUAL thoughts of a man on toxic love, normalisation of violence, and rape culture.
— #MeTooIndia (@IndiaMeToo) July 6, 2019