Social Media Reaction on game of thrones Finale episode: रविवार को दुनियाभर के फैंस की फेवरेट टीवी शो गेम ऑफ थ्रोन्स का फिनाले एपिसोड प्रसारित हुआ. जिसमें एक दो सींस में पानी की बोतल और कॉफी का मग दिखने का सोशल मीडिया यूजर ने दावा किया.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. 20 मई 2019 को गेम ऑफ थ्रोन्स का फिनाले एपिसोड टेलीकास्ट हुआ. जिसका दुनिया भर के फैंस को बेसब्री से इंतजार था. गेम ऑफ थ्रोन्स सीजन 8 के आखिरी एपिसोड के बाद फैंस को निराशा हाथ लगी. जी हां, सोशल मीडिया पर वायरल फोटो और मीम्स तो यही बयां करते हैं. ट्विटर व फेसबुक पर गेम ऑफ थ्रोन्स के सीजन आठ के छठे एपिसोड में कई सींस में छोटी लेकिन नजरअंदाज ने करने वाली गलतियां पाई गईं.
जी हां, गेम ऑफ थ्रोन्स के आखिरी एपिसोड से जुड़ी कुछ फोटो और मीम्स ट्विटर पर जमकर शेयर कर रहे हैं. दरअसल सोशल मीडिया के यूजर का दावा है कि दुनिया की सबसे प्रचलित और लोकप्रिय टीवी शो में आखिरी एपिसोड में कई भद्दी गलतियां की गई थीं. एक सींस में वॉटर बोटल यानी पानी की बोतल कुर्ती के नीचे देखने को मिलती है तो दूसरे सींस में भी कॉफी का मग भी कैमरे में कैद हुआ. दर्शकों ने शो के इस एपिसोड का जमकर मजाक उड़ाया व तरह तरह के मीम सोशल मीडिया पर शेयर किए.
a water bottle in King’s Landing!! #got #gameofthrones pic.twitter.com/mwGQlsLwnh
— Beth (@bethisloco) May 20, 2019
बता दें पिछले आठ साल से गेम ऑफ थ्रोन्स की ये टीवी शो चला आ रहा है. दुनियाभर के फैंस की डिमांड पर इसका लास्ट एपिसोड बनाया गया था. ये लास्ट सीजन था इसके बाद गेम ऑफ थ्रोन्स का कोई भी एपिसोड प्रसारित नहीं होगा.
a water bottle in King’s Landing!! #got #gameofthrones pic.twitter.com/mwGQlsLwnh
— Beth (@bethisloco) May 20, 2019
गेम ऑफ थ्रोन्स के आखिरी एपिसोड में सभी ने सर्सी की सेना को मार गिराया और जंग का अंत होता है. अंत में जॉन स्टार्क के छोटे भाई ब्रैन स्टार्क को वेस्टेरोस का राजा बनाया जाता है और जॉन को नाइट वॉच भेज दिया जाता है. गेम ऑफ थ्रोन्स की भी आखिरकार हैप्पी एंडिंग होती है.
LMAOOO I CAN'T BREATHE THEY DID IT AGAIN 💀💀 First Starbucks now a water bottle this show is a joke #GameOfThrones #GameOfThronesFinale #TheFinalEpisode pic.twitter.com/9YaFF8Pnm6
— ℝίτα⚡ (@JonxDanyy) May 20, 2019
LMAOOO I CAN'T BREATHE THEY DID IT AGAIN 💀💀 First Starbucks now a water bottle this show is a joke #GameOfThrones #GameOfThronesFinale #TheFinalEpisode pic.twitter.com/9YaFF8Pnm6
— ℝίτα⚡ (@JonxDanyy) May 20, 2019
https://twitter.com/JacobLarche62/status/1130350780979044353
https://twitter.com/aboodyemen1999/status/1130353539203588096
https://twitter.com/JacobLarche62/status/1130350780979044353
https://twitter.com/carohuntz/status/1130348210457841664
https://twitter.com/carohuntz/status/1130348210457841664