Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Salman Khan की हो गई सगाई? पलभर में टूटा करोड़ों फैंस का दिल

Salman Khan की हो गई सगाई? पलभर में टूटा करोड़ों फैंस का दिल

नई दिल्ली : बॉलीवुड के दबंग सलमान खान आज भी बॉलीवुड के बैचलर्स की लिस्ट में शुमार हैं. हालांकि उनके पीछे करोड़ों फैंस की भीड़ और प्यार उन्हें किसी चीज़ की कमी महसूस नहीं होने देती है. जब भी उन्हें कहीं स्पॉट किया जाता है तो फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहता. मंगलवार को […]

Advertisement
Salman Khan की हो गई सगाई? पलभर में टूटा करोड़ों फैंस का दिल
  • November 30, 2022 6:50 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : बॉलीवुड के दबंग सलमान खान आज भी बॉलीवुड के बैचलर्स की लिस्ट में शुमार हैं. हालांकि उनके पीछे करोड़ों फैंस की भीड़ और प्यार उन्हें किसी चीज़ की कमी महसूस नहीं होने देती है. जब भी उन्हें कहीं स्पॉट किया जाता है तो फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहता. मंगलवार को IIFA 2023 की प्रेस मीट में भी सलमान खान को स्पॉट किया गया. इस दौरान कर बॉलीवुड सितारों का जमावड़ा दिखा लेकिन दबंग खान की एंट्री ने पूरी लाइमलाइट लूट ली.

पहनी थी लकी रिंग

इवेंट में सलमान खान को ग्रीन शर्ट और ग्रे पैंटसूट में स्पॉट किया गया. एक्टर का डैशिंग लुक देख कर हर कोई अपनी सांसे थाम रहा था. इस दौरान सलमान ने मीडिया को कई कैंडिड पोज भी दिए. हैड टू टो तक उनका लुक काफी अमेजिंग था जिसमें एक चीज़ ख़ास दिखी. जहां सलमान खान ने हाथ में अपना फेवरेट ब्रेसलेट तो पहना ही था लेकिन एक और चीज़ थी जो नोटिस करने वाली थी. ये थी अभिनेता की मिडिल फिंगर में पहनी गई रिंग. इससे पहले कभी भी सलमान खान को रिंग पहने स्पॉट नहीं किया गया था. जानकारी के अनुसार ये उनकी लकी रिंग है.

सगाई के लगाए कयास

सोशल मीडिया पर सलमान खान कि इस रिंग को लेकर अलग ही चर्चा होने लगी. एक यूज़र ने लिखा- सलमान खान खुद लकी हैं उन्हें किसी चीज़ को पहनने की क्या जरूरत. हर कोई उनकी रिंग की तारीफ कर रहा है. कहा जा रहा है कि ये रिंग उनके पिता सलीम खान की है जिन्होंने इस तरह की रिंग अपने सभी बच्चों को दी है. बता दें, अरबाज़ खान को भी इसी तरह की अंगूठी पहने स्पॉट किया गया है. एक शख्स ने इसी पर कमेंट किया- उनके साथ दुआ ही दवा है. सलमान खान को लकी रिंग की क्या जरूरत है?

इसी बीच कुछ ऐसे भी यूज़र्स थे जो कयास लगा रहे थे कि सलमान खान ने सगाई कर ली है. हालांकि जब ध्यान से देखा गया तो ये अंगूठी मिडल फिंगर में पहनी गई थी. इससे कुछ ही पलों में फैंस का दिल चकनाचूर हो गया.

 

Advertisement