Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Fanney Khan Trailer Celeb And Social Media Reactions: अनिल, ऐश्वर्या और राजकुमार राव के फन्ने खान ट्रेलर की सीक्रेट सुपरस्टार से हुई तुलना

Fanney Khan Trailer Celeb And Social Media Reactions: अनिल, ऐश्वर्या और राजकुमार राव के फन्ने खान ट्रेलर की सीक्रेट सुपरस्टार से हुई तुलना

Fanney Khan Trailer Celeb And Social Media Reactions: अनिल कपूर, राजकुमार राव और ऐश्वर्या राय की फिल्म फन्ने खान का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ट्रेलर सोशल मीडिया फैंस और बॉलीवुड सितारों के दिलों को छू रहा है. वहीं कुछ फैंस ने इसकी तुलना आमिर खान की फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार से कर दी है.

Advertisement
fanney khan trailer social media and celebrity reactions
  • July 6, 2018 2:32 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. अनिल कपूर, ऐश्वर्या राय बच्चन और राजकुमार राव की फिल्म फन्ने खान का म्यूजिकल ट्रेलर रिलीज हो गया है. अनिल कपूर एक्ट्रेस दिव्या दत्ता संग अपनी बेटी लता को लता मंगेशकर जैसा बनाना चाहते हैं. अनिल कपूर को लता मंगेशकर के गाने बहुत पसंद हैं इसीलिए बेटी लता को भी अपने कॉलेज की फ्रेशर पार्टी में उन्हीं के गानें गाने के लिए बोलते है.

पार्टी में मोटी बोले जाने पर अनिल कपूर की असली जर्नी शुरु होती हैं और वो अपनी बेटी को बेबी ऐश्वर्या राय की तरह एक बड़ी सिंगर बनाने के लिए राजकुमार राव के साथ मिलकर उसे किडनैप करते है. बेटी लता भी बेबी की फैन है और उसके सपनो ंऔर उम्मीदों की एक अनोखी उड़ान भरने के लिए अनिल कपूर कुछ भी करने के लिए उतारु है.

सोशल मीडिया पर फैंस और बॉलीवुड सितारों को फन्ने खान का ट्रेलर खूब पसंद आ रहा है. फैंस फिल्म के ट्रेलर को सीक्रेट सुपरस्टार 2 बोल रहे हैं. तो कोई फिल्म में ऐश्वर्या राय का लुक काफी पसंद कर रहा है. वहीं राजकुमार और अनिल कपूर के फैन उनकी एक्टिंग की तारीफ करते नहीं थक रहे है.

अनिल कपूर का अपने बेटी लता को लता मंगेशकर जैसा बड़ा स्टार और खुद की लता बनाने का कड़ा संघर्ष फैंस को अपने सपने पूरे करने की हिम्मत दे रहा है. एक ही फ्रेम में बॉलीवुड के तीन एक्टर्स को देख फैन्स काफी खुश हैं. तो अनिल कपूर के एक फैन ने ट्रेलर में उनके अभिनय को देख उन्हें अंदर मिक्सड फीलिंग्स हैं. ट्रेलर के साथ फिल्म का बैकग्राउंड म्यूजिक भी काफी अच्छा है.

https://twitter.com/sumitrajoranat1/status/1015144640557867008

https://twitter.com/Rizwanyousaf39/status/1015140771035602946

Fanney khan Trailer : अनिल कपूर का अलग अंदाज, ऐश्वर्या राय बच्चन और राजकुमार राव के रोमांस के साथ फन्ने खान का ट्रेलर रिलीज

Fanney Khan Teaser: जो खुद अपनी कहानी लिखे वो ही है असली फन्नें खान, अनिल कपूर, ऐश्वर्या राय और राजकुमार राव की फन्ने खान का टीजर रिलीज

Tags

Advertisement