मुंबई: तुनिषा शर्मा की मौत के मामले में लगातार नए खुलासे हो रहे हैं। अब खबर आ रही है कि इस मामले में पुलिस ने शीजान खान की सीक्रेट गर्लफ्रेंड की पहचान कर ली है. पुलिस के अनुसार, तुनिशा की मौत के सिलसिले में जिस सीक्रेट गर्लफ्रेंड का बार-बार ज़िक्र हो रहा है वो लड़की अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल’ के सेट पर काम करती थी। .
बहरहाल, पुलिस ने इस बारे में पुष्टि नहीं की है कि लड़की सेट पर क्या काम करती थी. हालांकि, पुलिस फिलहाल इस दावे को भी खारिज कर रही है यह लड़की शीजान की सीक्रेट गर्लफ्रेंड है।लेकिन पुलिस का कहना है कि 24 दिसंबर को तुनिषा की ख़ुदकुशी के बाद उसने अपनी सीक्रेट गर्लफ्रेंड से करीब 2 घंटे तक बात की. पुलिस पूछताछ के बाद जल्द ही इस सीक्रेट गर्लफ्रेंड से पूछताछ कर उसका बयान दर्ज करेगी।
तुनिषा के मामा पवन शर्मा ने मीडिया को बताया कि शीजान से मिलने के बाद तुनिषा हिजाब तक पहनने लगी थीं. उनके शब्दों में, “पुलिस ने आज कोर्ट में बताया है कि शीजान का अन्य महिलाओं के साथ संबध था.हर एंगल से पुलिस को केस की जांच करनी चाहिए.” तुनिषा के मामा आगे कहते हैं, “शीजान से मिलने के बाद तुनिषा में बदलाव आ गया था. उसने हिजाब पहनना शुरू कर दिया था.”
बता दें कि महज 20 साल की उम्र में अभिनेत्री तुनिषा शर्मा ने आत्महत्या कर अपनी जान ली है। अभिनेत्री अलीबाबा सीरियल की शूटिंग कर रही थीं। उन्होंने कुछ घंटे पहले ही इंस्टा स्टोरी पर एक वीडियो साझा किया था। शेयर किए गए वीडियो में देखा गया कि वह सेट पर मेकअप कराती दिख रही हैं और वहां पर मौजूद लोगों से बात करती हुई नजर आ रही हैं। अब सवाल ये उठता है कि आखिर उस एक घंटे में ऐसा क्या हुआ, जिसके बाद अभिनेत्री ने अपनी जान ले ली।
रविचंद्रन अश्विन ने 2024 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान अचानक रिटायरमेंट लेने का फैसला किया…
गुरुवार को अंबेडकर विवाद को लेकर संसद में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। इस दौरान…
25 साल की सेवा पूरी करने के बाद कर्मी अपने गृह क्षेत्र के नजदीक जा…
भारत के पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली का ठाणे के एक निजी अस्पताल में इलाज चल…
बता दें कि दिल्ली सरकार की इस योजना के मुताबिक दिल्ली की हर योग्य महिला…
जापान की ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरिंग कंपनियां होंडा और निसान ने मर्जर होने का ऐलान किया है।…