नई दिल्ली: हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से सांसद और बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘इमरजेंसी’ को लेकर सुर्खियों में हैं। वहीं कंगना अपनी फिल्म के अलावा किसान आंदोलन पर दिए गए बयानों के कारण भी चर्चा में हैं, जिस पर विपक्षी दल उनके खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं। इन विवादों के बीच, कंगना ने हाल ही में अपनी शादी को लेकर भी खुलकर बात की।
एक कार्यक्रम के दौरान जब कंगना से पूछा गया कि क्या वह किसी राजनेता या अभिनेता से शादी करना पसंद करेंगी। इसके जवाब में कंगना ने कहा कि उनके शादी को लेकर बहुत अच्छे विचार हैं और उन्हें लगता है कि हर इंसान को एक साथी की जरूरत होती है। इतना ही नहीं कंगना ने मजाकिया अंदाज़ में यह भी कहा कि उनकी शादी से पहले कोई न कोई मुश्किल आ खड़ी होती है। आगे उन्होंने खुलासा किया कि जब भी वह किसी रिश्ते को आगे बढ़ाने की सोचती हैं, तो किसी न किसी का समन उनके घर आ जाता है।
कंगना ने हंसते हुए बताया कि उनके खिलाफ इतने कोर्ट केस चल रहे हैं कि जब भी शादी की बात आगे बढ़ने लगती है, तो पुलिस उनके घर आ जाती है या समन आ जाता है। उन्होंने एक पुराने वाकये का जिक्र करते हुए कहा कि एक बार तो उनके होने वाले सास-ससुर भी उनके घर पर थे और तभी समन आ गया था। कंगना का यह बयान इस और इशारा जरते है कि उनके साथ हुए विवादों ने उनकी निजी जिंदगी पर कितना असर डाला है।
बता दें, कंगना की ‘इमरजेंसी’ में वह दिवंगत प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभा रही हैं. वहीं इसमें अनुपम खेर, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन, श्रेयस तलपड़े, विशाक नायर और दिवंगत सतीश कौशिक भी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे। यह फिल्म 1975 में देश में लगाए गए आपातकाल के दौर पर आधारित है।
यह भी पढ़ें: 4 साल बाद अनुपमा के पति ने छोड़ा शो, बताई रुपाली गांगुली से नाराजगी की वजह?