मुबंई: पॉपुलर एक्टर और कॉमेडियन वीर दास किसी परिचय माेहताज नही है. कई फिल्मों में आर्टिस्ट के तौर पर अपनी छाप छोड़ने के साथ-साथ मौजूदा समय में वीर दास (Vir Das) लोगों को कॉमेडी के जरिए एंटरटेन करते हैं. वीर इंटरनेट पर काफी सुर्खियां भी बटोरते हैं.
इस बीच सोशल मीडिया पर वीर का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक्टर ने अपने रिसॉर्ट के बाथरूम में सांप के घुसने की जानकारी दी है. इस मामले को लेकर वीर ने वस्तुस्थिति बताई.
वीर दास ने बुधवार, 10 अप्रैल को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में एक्टर ने बताया कि किस तरह से उनके रिसॉर्ट के बाथरूम में सांप घुस आया. उन्होंने कहा – जिस रिसॉर्ट में मैं ठहरा हूं वह पूरी तरह से एक इको फ्रेंडली रिसॉर्ट है. हम यहां पास में ही एक शूट कर रहे हैं. वापस आने पर मैंने बाथरूम खोला तो देखा की छत से एक लंबा सांप अचानक से टॉयलेट के फ्लश वाले एरिया पर गिरा. वीडियो में आप देख सकते हैं कि वह सांप कितना बड़ा है. इसे देखकर मेरी हालत खराब हो गई है. अब मैं दोबारा टॉयलेट करने नहीं जाऊंगा.
एक एक्टर के तौर पर वीर ने कई शानदार फिल्मों में काम किया है. इनमें देली बेली, लव आज कल, गो गोवा गॉन और शिवाय जैसी मूवीज के नाम शामिल हैं. बता दें कि अक्षय कुमार की नमस्ते लंदन से वीर ने हिंदी सिनेमा में डेब्यू किया था.
कुछ दिनों पहले उद्धव ने अपने बेटे आदित्य ठाकरे के साथ मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से…
महाराष्ट्र के अमरावती में महानुभाव आश्रम के शताब्दी समारोह को संबोधित करते हुए भागवत ने…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मैं एलजी साहब का धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने…
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…
कुवैत दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मुबारक…