Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Vir Das के बाथरूम में घुसा सांप, वीर ने शेयर किया डरावना Video, दोबारा टॉयलेट न जाने की खाई कसम

Vir Das के बाथरूम में घुसा सांप, वीर ने शेयर किया डरावना Video, दोबारा टॉयलेट न जाने की खाई कसम

मुबंई: पॉपुलर एक्टर और कॉमेडियन वीर दास किसी परिचय माेहताज नही है. कई फिल्मों में आर्टिस्ट के तौर पर अपनी छाप छोड़ने के साथ-साथ मौजूदा समय में वीर दास (Vir Das) लोगों को कॉमेडी के जरिए एंटरटेन करते हैं. वीर इंटरनेट पर काफी सुर्खियां भी बटोरते हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर वीर का एक […]

Advertisement
Vir Das के बाथरूम में घुसा सांप, वीर ने शेयर किया डरावना Video, दोबारा टॉयलेट न जाने की खाई कसम
  • April 10, 2024 10:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago

मुबंई: पॉपुलर एक्टर और कॉमेडियन वीर दास किसी परिचय माेहताज नही है. कई फिल्मों में आर्टिस्ट के तौर पर अपनी छाप छोड़ने के साथ-साथ मौजूदा समय में वीर दास (Vir Das) लोगों को कॉमेडी के जरिए एंटरटेन करते हैं. वीर इंटरनेट पर काफी सुर्खियां भी बटोरते हैं.

इस बीच सोशल मीडिया पर वीर का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक्टर ने अपने रिसॉर्ट के बाथरूम में सांप के घुसने की जानकारी दी है. इस मामले को लेकर वीर ने वस्तुस्थिति बताई.

सांप को देखकर घबरा गए वीर

वीर दास ने बुधवार, 10 अप्रैल को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में एक्टर ने बताया कि किस तरह से उनके रिसॉर्ट के बाथरूम में सांप घुस आया. उन्होंने कहा – जिस रिसॉर्ट में मैं ठहरा हूं वह पूरी तरह से एक इको फ्रेंडली रिसॉर्ट है. हम यहां पास में ही एक शूट कर रहे हैं. वापस आने पर मैंने बाथरूम खोला तो देखा की छत से एक लंबा सांप अचानक से टॉयलेट के फ्लश वाले एरिया पर गिरा. वीडियो में आप देख सकते हैं कि वह सांप कितना बड़ा है. इसे देखकर मेरी हालत खराब हो गई है. अब मैं दोबारा टॉयलेट करने नहीं जाऊंगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Vir Das (@virdas)

इन फिल्मों के लिए फेमस हैं वीर

एक एक्टर के तौर पर वीर ने कई शानदार फिल्मों में काम किया है. इनमें देली बेली, लव आज कल, गो गोवा गॉन और शिवाय जैसी मूवीज के नाम शामिल हैं. बता दें कि अक्षय कुमार की नमस्ते लंदन से वीर ने हिंदी सिनेमा में डेब्यू किया था.

Advertisement