Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Smriti Irani Ekta Kapoor Siddhivinayak Temple Puja 14 KM Walk: अमेठी से लोकसभा जीतीं स्मृति ईरानी प्रोड्यूसर एकता कपूर संग सिद्धिविनायक मंदिर पूजा को 14 KM पैदल चलीं

Smriti Irani Ekta Kapoor Siddhivinayak Temple Puja 14 KM Walk: अमेठी से लोकसभा जीतीं स्मृति ईरानी प्रोड्यूसर एकता कपूर संग सिद्धिविनायक मंदिर पूजा को 14 KM पैदल चलीं

Smriti Irani Ekta Kapoor Siddhivinayak Temple Puja 14 KM Walk: अमेठी से लोकसभा जीतीं स्मृति ईरानी प्रोड्यूसर एकता कपूर संग सिद्धिविनायक मंदिर पूजा के लिए 14 किलोमीटर पैदल चली हैं. इनकी फोटो सोशल मीडिया पर देखने को मिल रही है.

Advertisement
Smriti Irani Ekta Kapoor Siddhivinayak Temple Puja 14 KM Walk
  • May 28, 2019 2:59 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई: यूपी की लोकसभा सीट अमेठी से एक बार फिर से लोकसभा इलेक्शन जीतने के बाद स्मृति ईरानी फिल्म निर्दशक एकता कपूर के साथ नजर आईं हैं. मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर में पूजा के लिए दोनों 14 किलोमिटर पैदल चलीं. इनकी फोटो सोशल मीडिया पर देखने को मिल रही हैं. बताते चले की सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी से स्मृति ने अपना करियर शुरु किया था. ये चांस एकता उनको दिया था.इस सीरियल से घर-घर में उनको पहचान मिली.

एकता ने खुद इंस्टाग्राम पर स्मृति के साथ कुछ फोटो- वीडियो शेयर किए हैं. इस वीडियो में जब एकता ने स्मृति से कुछ बोलने को कहा तो उन्होंने कहा कि मन्नत पूरी हो गई है. बता दें कि उन्होंने कांग्रेस अध्क्षय राहुल को अमेठी से हराया है.

https://www.instagram.com/p/Bx_t8IWA7Ek/

23 मई को जब लोकसभा चुनाव के परिणाम घोषित हुए थे तो उस दौरान एकता ने स्मृति को बधाई दी थी. बता दें कि साल 2019 के लोकसभा चुनाव में पीएम नरेंद्र मोदी की पार्टी बीजेपी को भारी बहुमत से विजय मिली है.

https://www.instagram.com/p/Bx_68uIlpnx/

बीजेपी और कांग्रेस पार्टी ने इस लोकसभा चुनाव में अपनी जीत में किसी भी प्रकार की कसर ना छोड़ने कि लिए कई लोकसभा सीटों से फिल्मी सितारों को उतारा था. इसमें सनी देओल से लेकर उर्मिला का नाम शामिल है. गुरदासर पूर सीट से सनी को जीत मिली थी यूपी के आजमगढ़ से जया को हार का सामना कर पड़ा. वही कांग्रेस के तरफ से उतरी मुंबई से उतारी गई उर्मिला को भी हार का सामना करना पड़ा.

AP EAMCET Results 2019: आंध्र प्रदेश ईएएमसीईटी परिणाम जल्द sche.ap.gov.in/eamcet पर होगा जारी, जानें तारीख

UPSC Civil Services Prelims 2019: यूपीएससी सिविल सर्विसेज प्री एग्जाम 2019 में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए महत्वपूर्ण इंस्ट्रक्शन

Tags

Advertisement