नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत और बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौटेला के बीच रिश्तों की अफवाहें काफी समय से सुर्खियों में रही हैं। अक्सर मैचों के दौरान भी दर्शकों द्वारा ‘उर्वशी’ के नाम के नारे लगाए गए, जिससे मैदान में भी इस चर्चा का असर दिखा। हाल ही में उर्वशी ने इस अफवाह को लेकर बड़ा बयान दिया, जिसमें उन्होंने मीडिया को इस मामले को बढ़ावा देने का जिम्मेदार ठहराया।
उर्वशी और ऋषभ के रिलेशनशिप की चर्चाएं तब शुरू हुई थीं जब दो साल पहले उर्वशी ने एक इंटरव्यू में ‘आरपी’ नाम के व्यक्ति का जिक्र किया था। बता दें उन्होंने बताया था कि एक ‘आरपी’ नाम के व्यक्ति ने उनसे मिलने के लिए नई दिल्ली के एक होटल की लॉबी में 10 घंटे तक इंतजार किया। ऐसा इसलिए क्योंकि ऋषभ पंत के नाम के पहले अक्षर ‘आरपी’ हैं, इसलिए अफवाहें तेजी से फैल गईं कि उर्वशी और ऋषभ के बीच कुछ खास रिश्ता है। इसके बाद से दोनों का नाम बार-बार जोड़ा गया, जिससे यह मामला चर्चा का विषय बन गया।
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान उर्वशी ने कहा, मुझे समझ नहीं आता कि लोग इस मामले को इतना क्यों खींच रहे हैं। मैं मीडिया को इसके लिए जिम्मेदार मानती हूं। मेरा मानना है कि इस विषय पर अब चर्चा नहीं की जानी चाहिए। उर्वशी के इस बयान के बाद एक बार फिर से यह मामला सुर्खियों में आ गया है।बता दें इससे पहले, उर्वशी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि दिल्ली में शूटिंग के दौरान वह एक होटल में रुकी थीं और ‘आरपी’ नाम का व्यक्ति उनसे मिलने के लिए लॉबी में इंतजार कर रहा था।
इस दौरान उन्होंने कहा था, मैं शूटिंग के बाद होटल पहुंची और थकी होने के कारण सो गई। वहीं जब मैं उठी, तो देखा कि फोन पर 16-17 मिस कॉल्स थीं। यह जानकर मुझे बुरा लगा कि कोई मुझसे मिलना चाहता था और मैं उनसे मिल नहीं सकी। ऋषभ पंत और उर्वशी रौटेला ने इस अफवाह को लेकर कभी भी सीधे तौर पर कोई पुष्टि नहीं की, लेकिन उर्वशी के हालिया बयान के बाद ऐसा प्रतीत हो रहा है कि वह इस चर्चा को अब समाप्त करना चाहती हैं।
ये भी पढ़ें: ‘सिंघम अगेन’ के टाइटल ट्रैक पर विवाद, भूल भुलैया 3 ने लगाया कॉपी राइट का आरोप
पर्थ में होने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए सर्वश्रेष्ठ अंपायरों की टीम तैयार की…
भारत में भी अगर आप इंटरनेट पर कुछ भी सर्च करना चाहते हैं तो लगभग…
कई हजार रुपए खर्च करने के बाद भी अगर एयर प्यूरीफायर प्रदूषण से राहत नहीं…
मध्य प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश भर में साढ़े तीन लाख युवाओं…
मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां…
प्रधानमंत्री मोदी ने गुयाना की संसद में कहा कि हमने दिखा दिया है कि लोकतंत्र…