Advertisement

प्राइम वीडियो पर होगा फिल्म सीता रामम का प्रीमियर, कमा चुकी है करोड़ो

नई दिल्ली : साउथ की फिल्मों का इन दिनों खूब चलन है. इस साल भले ही बॉलीवुड फिल्मों ने खास कमाल ना दिखाया हो लेकिन दर्शकों को एंटरटेन करने में साउथ फिल्में अपने कर्तव्य से कभी पीछे नहीं हटी हैं. बीते दिनों साउथ सुपर स्टार दुलकर सलमान, मृणाल ठाकुर और रश्मिका मंदाना की फिल्म के […]

Advertisement
प्राइम वीडियो पर होगा फिल्म सीता रामम का प्रीमियर, कमा चुकी है करोड़ो
  • September 6, 2022 8:15 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : साउथ की फिल्मों का इन दिनों खूब चलन है. इस साल भले ही बॉलीवुड फिल्मों ने खास कमाल ना दिखाया हो लेकिन दर्शकों को एंटरटेन करने में साउथ फिल्में अपने कर्तव्य से कभी पीछे नहीं हटी हैं. बीते दिनों साउथ सुपर स्टार दुलकर सलमान, मृणाल ठाकुर और रश्मिका मंदाना की फिल्म के प्रीमियर की घोषणा की गई थी.

कब होगी स्ट्रीम?

वैजयंती मूवीज और स्वप्ना सिनेमा की फिल्म ‘सीता रामम’ अब ओटीटी रिलीज़ के लिए तैयार है. इस फिल्म का प्रीमियर आज तमिल, तेलुगू और मलयालम में हो रहा है. फिल्म 9 सितंबर, 2022 को स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होगी. इस फिल्म को हनु राघवपुडी द्वारा निर्देशित किया गया है जिसमें आपको दुलकर सलमान, रश्मिका मंदाना और मृणाल ठाकुर मुख्य किरदारों में दिखाई देंगे. फिल्म शानदार एक्टिंग और मंत्रमुग्ध कर देने वाले संगीत से भरपूर है. ‘सीता रामम’ एक अनाथ सैनिक लेफ्टिनेंट राम की कहानी है जो रहस्य से भरी हुई है. कहानी में सैनिक का जीवन सीता से एक खत मिलने के बाद बदल जाता है. प्राइम वीडियो ने इस फिल्म के विश्वव्यापी डिजिटल प्रीमियर की घोषणा की है जो आज होने वाला है.

ब्लॉक बस्टर साबित हुई थी फिल्म

दुलकर सलमान ने अपनी फिल्म पर कहा, ‘सीता रामम एक कालातीत और दिल को छू लेने वाली कहानी है जो दो व्यक्तियों के बीच शुद्ध प्रेम को दर्शाती है.’ बता दें, बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने जोरदार कमाई की थी. जहां फिल्म का मेकिंग बजट महज 30 करोड़ रूपये का था और फिल्म ने करीब 80 करोड़ का बिज़नेस किया था. फिल्म बाकी बड़ी बजट की फिल्मों की तुलना में बड़ी ब्लॉक बस्टर साबित हुई थी.

Cyrus Mistry: सीट बेल्ट नहीं लगाने की वजह से हुई साइरस मिस्त्री की मौत? जानें एक्सिडेंट की बड़ी बातें

Advertisement