नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा के पति जहीर इकबाल 36 साल के हो गए हैं. उन्होंने 10 दिसंबर को अपना जन्मदिन मनाया। इस जश्न में शत्रुघ्न सिन्हा, पूनम सिन्हा के साथ उनकी पत्नी सोनाक्षी सिन्हा भी शामिल हुईं. एक्ट्रेस रेखा भी इस जश्न का हिस्सा बनीं. इस जश्न का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.
इस सेलिब्रेशन में सोनाक्षी कैजुअल आउटफिट में नजर आईं. वह पेस्टल पिंक कलर का कुर्ता पहने नजर आईं. इसे उन्होंने डेनिम जैकेट के साथ पेयर किया था. वहीं जहीर सफेद टी-शर्ट के साथ ऑलिव ग्रीन पैंट और ब्लैक हुडी पहने नजर आए. सेलिब्रिटी स्टाइलिस्ट सनम रतनसी ने इस सेलिब्रेशन का वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में जहीर केक काटते नजर आ रहे हैं, वह सबसे पहले केक सोनाक्षी को खिलाते हैं और सोनाक्षी कहती हैं कि पहले पापा को केक खिलाओ. जहीर ने पूनम और शत्रुघ्न सिन्हा को भी केक खिलाया. इस वीडियो में रेखा भी नजर आ रही हैं. इस दौरान सभी लोग काफी खुश नजर आए. सोनाक्षी और जहीर के ये पारिवारिक पल चर्चा में हैं.
आपको बता दें कि सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने इसी साल जून में शादी की थी. दोनों ने एक निजी समारोह में शादी की. अलग-अलग धर्म होने के कारण उनकी शादी को लेकर काफी विवाद हुआ था. अब शादी के बाद सोनाक्षी और जहीर बेहद खुश हैं। सोनाक्षी ने जहीर को खास अंदाज में बर्थडे विश किया. उन्होंने लिखा- आपकी मां के बाद मैं आपके जन्म से सबसे ज्यादा खुश हूं. मैं बहुत खुश हूं कि मेरी तुमसे शादी हुई है. जन्मदिन मुबारक हो सबसे अच्छे लड़के. मुझे तुमसे प्यार है.
Also read…
बीती रात वॉट्सऐप, इंस्टाग्राम, फेसबुक समेत मेटा के सभी प्लेटफॉर्म के सर्वर कई घंटों तक…
आज के दिन ज्योतिष के अनुसार, राहु ग्रह का विशेष प्रभाव विभिन्न राशियों पर देखने…
आर्यन के पिता जगदीश मीना के अनुसार उनका बेटा घर से कुछ मीटर दूर खेत…
साल 2024 बॉलीवुड और साउथ फिल्म इंडस्ट्री के लिए शादियों के नाम रहा। रकुल और…
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता राज कपूर की जल्द ही 100वीं जयंती आने वाली है। इस…
निकिता सिंघानिया के ताऊ सुशील सिंघानिया ने बताया कि वह (निकिता) अभी घर पर नहीं…