Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Diljit Dosanjh के कॉन्सर्ट में सिंगल को मिला शादी प्रस्ताव, बांटी गई फ्री बोतलें

Diljit Dosanjh के कॉन्सर्ट में सिंगल को मिला शादी प्रस्ताव, बांटी गई फ्री बोतलें

नई दिल्ली: पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ इन दिनों अपने ‘दिल-लुमिनाती’ कॉन्सर्ट के जरिए फैंस का दिल जीत रहे हैं। हाल ही में दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में दिलजीत का कॉन्सर्ट हुआ, जहां उन्होंने अपने गानों पर सबको झूमने पर मजबूर कर दिया। लेकिन इस कॉन्सर्ट में एक अनोखी चीज भी देखने को […]

Advertisement
Diljit Dosanjh India Tour, Delhi Concert, Jeevansathi
  • October 27, 2024 10:43 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

नई दिल्ली: पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ इन दिनों अपने ‘दिल-लुमिनाती’ कॉन्सर्ट के जरिए फैंस का दिल जीत रहे हैं। हाल ही में दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में दिलजीत का कॉन्सर्ट हुआ, जहां उन्होंने अपने गानों पर सबको झूमने पर मजबूर कर दिया। लेकिन इस कॉन्सर्ट में एक अनोखी चीज भी देखने को मिली, जो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.

यूजर- जीवनसाथी ने मेरा अच्छा ध्यान रखा

बता दें कि जीवनसाथी डॉट कॉम ने इस इवेंट में सिंगल लोगों के लिए खास तरीके से पानी की बोतलें बांटी। इस दौरान इन बोतलों पर मजेदार कोट्स लिखे हुए थे, जैसे कि जीवनसाथी पर आ गए होते तो आज ये बोतल नहीं उसका हाथ पकड़ा होता। इसके बाद सोशल मीडिया पर ये तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं, जहां यूजर्स इसे लेकर तरह-तरह के मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं। ट्विटर पर एक यूजर ने अपनी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, मैं सिंगल हूं, दिलजीत के कॉन्सर्ट को अकेले एन्जॉय किया और जीवनसाथी ने मेरा अच्छा ध्यान रखा।

सिंगल लोगों की बेइज्जती

इस पोस्ट पर कई लोगों ने फनी रिएक्शन दिए। किसी ने इसे बेहतरीन मार्केटिंग स्ट्रेटेजी बताया, तो किसी ने इसे सिंगल लोगों को बेइज्जती कराने का तरीका बताया। वहीं ऐसा कहा जा सकता है कि इन बोतलों के ज़रिए जीवनसाथी डॉट कॉम की स्ट्रेटेजी कामयाब को गई, क्योंकि इसे जमकर सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by DILJIT DOSANJH (@diljitdosanjh)

दिलजीत दोसांझ का भारत में ये कॉन्सर्ट उनके इंटरनेशनल टूर के बाद शुरू हुआ है। दिल्ली के बाद अब वह हैदराबाद, पुणे, लखनऊ, अहमदाबाद, कोलकाता, इंदौर, गुवाहाटी, चंडीगढ़ और बेंगलुरु जैसे शहरों में शो करने वाले हैं। दिलजीत का यह टूर न्यू ईयर तक चलेगा और फैंस उनके हर शो को लेकर काफी एक्साइटेड हैं।

यह भी पढ़ें: इन्फ्लुएंसर ओरी ने जया बच्चन का खूब उड़ाया मजाक, देखकर रो पड़ेंगी!

Advertisement