नई दिल्ली: इस दिवाली बॉलीवुड में बड़ी टक्कर देखने को मिलने वाली है, क्योंकि अजय देवगन की अपकमिंग फिल्म ‘सिंघम अगेन’ और कार्तिक आर्यन की ‘भूल भुलैया 3’ दोनों 1 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार हैं। हालांकि लेकिन रिलीज से पहले ही इन दोनों फिल्मों के बीच विवाद ने हलचल मचा दी है। ‘भूल भुलैया 3’ के प्रोडक्शन हाउस टी-सीरीज ने ‘सिंघम अगेन’ के टाइटल ट्रैक पर कॉपीराइट स्ट्राइक डाल दी है, जिससे रोहित शेट्टी की फिल्म को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
बता दें हाल ही में ‘सिंघम अगेन’ का टाइटल ट्रैक यूट्यूब पर रिलीज किया गया था, जिसे दर्शकों का खूब प्यार मिला और इसने 24 घंटों में 21 मिलियन से ज्यादा व्यूज हासिल कर लिए थे। इस बीच टी-सीरीज का आरोप है कि फिल्म के टाइटल ट्रैक में बिना अनुमति के ‘सिंघम’ ट्यून का इस्तेमाल किया गया है, जिसके राइट्स उनके पास हैं। इस वजह से टी-सीरीज ने कॉपीराइट स्ट्राइक भेजकर ट्रैक को यूट्यूब से हटवा दिया।
टी-सीरीज का कहना है कि रोहित शेट्टी ने इस गाने के लिए उनसे अनुमति नहीं ली थी। इसके चलते ‘सिंघम अगेन’ की टीम को ट्रैक को यूट्यूब से हटाकर पूरी तरह नई धुन के साथ गाने को फिर से लॉन्च करना पड़ा। वहीं दोबारा जारी किए गए इस गाने को अब तक 20 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।
रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी ‘सिंघम अगेन’ उनकी कॉप यूनिवर्स का तीसरा हिस्सा है, जिसमें अजय देवगन फिर से सिंघम के किरदार में नजर आएंगे। बता दें इस बार फिल्म में दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, टाइगर श्रॉफ और करीना कपूर जैसे बड़े सितारे पुलिस के रोल में दिखेंगे, जबकि अर्जुन कपूर खलनायक की भूमिका में नजर आएंगे। इसके अलावा अक्षय कुमार और सलमान खान का कैमियो भी फिल्म नजर आएगा। वहीं ‘सिंघम अगेन’ और ‘भूल भुलैया 3’ के बीच यह विवाद और दिवाली पर दोनों फिल्मों की बॉक्स ऑफिस टक्कर पर क्या असर डालेगा, यह देखना दिलचस्प होगा।
ये भी पढ़ें: सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड ने लॉरेंस बिश्नोई को बताया एक्टर से बेहतर, कहा बुरी तरह…
महाराष्ट्र के अमरावती में महानुभाव आश्रम के शताब्दी समारोह को संबोधित करते हुए भागवत ने…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मैं एलजी साहब का धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने…
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…
कुवैत दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मुबारक…
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ग्रेग चैपल ने विराट कोहली के हालिया खराब फॉर्म को लेकर…