Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kareena Kapoor: ‘सिंघम अगेन’ की शूटिंग में दिखेंगी अब करीना कपूर, जानें अभिनेत्री की पोस्ट पर किसने किया रियेक्ट

Kareena Kapoor: ‘सिंघम अगेन’ की शूटिंग में दिखेंगी अब करीना कपूर, जानें अभिनेत्री की पोस्ट पर किसने किया रियेक्ट

मुंबई: कुछ दिनों पहले अजय देवगन, रोहित शेट्टी, अक्षय कुमार और रणवीर सिंह ने ‘सिंघम अगेन’की तस्वीरें साझा की और घोषणा की थी कि फिल्म अब फ्लोर पर आ गई है. बता दें कि ‘सिंघम अगेन’ को इन दिनों की सबसे बड़ी मल्टीस्टारर फिल्मों में से एक माना जा रहा है. हालांकि फिल्म की स्टारकास्ट […]

Advertisement
'Singham Again'
  • October 8, 2023 12:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

मुंबई: कुछ दिनों पहले अजय देवगन, रोहित शेट्टी, अक्षय कुमार और रणवीर सिंह ने ‘सिंघम अगेन’की तस्वीरें साझा की और घोषणा की थी कि फिल्म अब फ्लोर पर आ गई है. बता दें कि ‘सिंघम अगेन’ को इन दिनों की सबसे बड़ी मल्टीस्टारर फिल्मों में से एक माना जा रहा है. हालांकि फिल्म की स्टारकास्ट का धीरे धीरे खुलासा भी हो रहा है. दरअसल अब करीना कपूर ने खुद संकेत दिया है कि वो ‘सिंघम अगेन’ का हिस्सा हैं और उसकी शूटिंग शुरू कर चुकी हैं.

Kareena Kapoor Khan confirmed Singham Again Ajay Devgn with director Rohit  Shetty on Instagram and Ranveer Singh also commented - हवा में उड़ती कार और  सामने करीना कपूर...एक्ट्रेस ने नई फिल्म पर

रणवीर कपूर ने किया रियेक्ट

अभिनेत्री करीना कपूर के इस पोस्ट पर रणवीर कपूर ने भी रियेक्ट दी और उन्होंने लिखा कि ‘ ये उनके साथ मेरी भी चौथी फिल्म है और आपके साथ पहली. साथ ही में ‘सिंघम अगेन’ में रणवीर सिंह एक बार फिर अपने ‘सिम्बा’ के लुक में नजर आने वाले है और इस फिल्म में वो करीना कपूर के साथ पहली बार स्क्रीन शेयर करेंगे. बता दें कि ‘सिंघम अगेन’ की शूटिंग फिलहाल रामोजी फिल्म सिटी में चल रही है. एक्ट्रेस ने शुक्रवार को यात्रा के दौरान एक सेल्फी भी शेयर की और उसमे उन्होंने बताया कि वो हैदराबाद की यात्रा कर रही हैं. हालांकि ‘सिंघम अगेन’ के अलावा करीना ‘द क्रू’ की भी शूटिंग कर रही हैं.

बता दें कि इससे पहले अजय देवगन ने कुछ तस्वीरें शेयर की थीं और उन्होंने लिखा था कि “12 साल पहले हमने हिंदी सिनेमा को इसका सबसे बड़ा सिनेमाई कॉप यूनिवर्स दिया था. दरअसल सालों से हमें जो दर्शकों प्यार मिला है. उससे हमारी ताकत मजबूत हुई और आज हम सिंघम अगेन के साथ हमारी फ्रेंचाइजी को आगे ले जाने के लिए एक साथ आए हैं”.

Sikkim: केंद्रीय टीम आज करेगी बाढ़ प्रभावित सिक्किम का दौरा, क्या है वहां की स्थिति

Advertisement