Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Singer Varsha Dhanoa #MeToo allegation on Kailash Kher: सोना महापात्रा के बाद सिंगर वर्षा धनुआ ने लगाए कैलाश खेर पर यौन शोषण के आरोप

Singer Varsha Dhanoa #MeToo allegation on Kailash Kher: सोना महापात्रा के बाद सिंगर वर्षा धनुआ ने लगाए कैलाश खेर पर यौन शोषण के आरोप

Singer Varsha Dhanoa #MeToo allegation on Kailash Kher: मी टू के आरोपों में घिरे कैलाश खेर पर एक बार फिर एक महिला ने यौन शोषण के आरोप लगाए हैं. सिंगर सोना महापात्रा के बाद सिंगर वर्षा सिंह धनोआ कैलाश खेर आरोप लगाएं. सिंगर वर्षा धनुआ ने एक वीडियो शेयर किया जिसके जरिए उन्होंने अपनी आपबीती शेयर की.

Advertisement
Singer Varsha Dhanoa #MeToo allegation on Kailash Kher
  • October 16, 2018 10:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. मी टू कैंपेन के तहत यौन शोषण के कई मामले सामने आए जिसके बाद व्यवसायिक जगत से लेकर राजनेता व बॉलीवुड तक पर सवाल खड़े हुए. मी टू के जरिए यौन शोषण के आरोपों में मशहूर सिंगर कैलाश खेर भी घिरें. एक बार फिर एक महिला ने कैलाश खेर पर यौन शोषण के आरोप लगाएं. सिंगर सोना महापात्रा के बाद सिंगर वर्षा सिंह धनोआ कैलाश खेर आरोप लगाएं. सिंगर वर्षा धनुआ ने एक वीडियो शेयर किया जिसके जरिए उन्होंने अपनी आपबीती शेयर की.

इस वीडियो वर्षा धनुआ ने सिंगर तोशी साबरी पर भी यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया. महिला सिंगर ने कैलाश खेर पर आरोप लगाते हुए कहा कि कैलाश खेर से मेरी मुलाकात हुई और उन्होंने मुझसे मेरा नंबर मांगा. मैं पहले तो बहुत हैरान थी कि इतनी बड़ी शख्सियत मुझसे नंबर क्यों मांगा. एक दिन मुझे कैलाश खेर का कॉल आया और उन्होंने मुझसे मिलने के लिए कहा. जिसके बाद उन्होंने मुझे मैसेज में लिखा कि मुझे तुमसे प्यार करना है. जिसके बाद मैंने उनसे कभी मुलाकात नहीं की.

वहीं सिंगर वर्षा धनुआ ने सिंगर तोशी साबरी पर भी यौन शोषण का आरोप लगाया कि एक दिन मैं उनके साथ थी और उन्होंने मुझे ड्रिंक ऑफर की. उस दिन उन्होंने मेरी जांघ छुई. उन्होंने रिकॉर्ड रूम ने उन्होंने मेरे साथ बदतमीजी की. जिसके बाद में तनाव में चली गई और इसका असर मेरे सिंगिंग करियर पर पड़ा. बता दें कैलाश खेर पर इससे पहले सिंगर सोना महापात्रा ने यौन शोषण के आरोप लगाए थे.

Subhash Ghai Sexual Harassment: फिल्म निर्माता सुभाष घई पर यौन शोषण का आरोप, अभिनेत्री केट शर्मा ने दर्ज कराई एफआईआर

Subhash Ghai Sexual Harassment: फिल्म निर्माता सुभाष घई पर यौन शोषण का आरोप, अभिनेत्री केट शर्मा ने दर्ज कराई एफआईआर

Tags

Advertisement