Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • सुनिधि चौहान के घर न्यू ईयर पर गूंजी किलकारियां, सूर्या अस्पताल में दिया बेटे को जन्म

सुनिधि चौहान के घर न्यू ईयर पर गूंजी किलकारियां, सूर्या अस्पताल में दिया बेटे को जन्म

इश्क सूफियाना, बीड़ी जलाए ले, देसी गर्ल, कमली, मरजानी जैसे कई हिट सॉन्स गाने वाली सिंगर सुनिधि चौहान ने बेटे को जन्म दिया है. सुनिधि ने सूर्या अस्पताल में बेटे को जन्म दिया जहां करण जौहर के बच्चे रुही और यश, श्वेत तिवारी के बच्चे हुए. सुनिधि चौहान ने 2012 में हीतेश सोनिक से शादी रचाई थी.

Advertisement
Sunidhi Chauhan
  • January 2, 2018 7:16 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. बॉलीवुड की महशूर सिंगर सुनिधि चौहान नये साल वाले दिन मम्मी बन गयी हैं. सुनिधि चौहान ने बेटे को जन्म दिया है. सूर्या अस्पताल में सुनिधि चौहान को 5 बजकर 20 मिनट पर बच्चे को जन्म दिया. अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि सुनिधि चौहान और उनका बच्चा दोनों स्वस्थ है. बता दें सुनिधि चौहान ने हीतेश से सोनिक से 2012 में शादी की थी. सुनिधि और उनके पति हीतेश दोनों ही बहुत खुश हैं.

जब सुनिधि चौहान की प्रेग्नेंसी 5 माह बीत गये थे तो मीडिया में खबरें आई थी. अभी तक सुनिधि और हीतेश ने बच्चे के नाम को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है. बताया जा रहा है कि सुनिधि के घर आयोजित होने वाली पूजा के दौरान ही सुनिधि बच्चे के नाम पर से पर्दा उठाएंगी. बता दें सुनिधि चौहान चार साल की छोटी सी उम्र से गाना गाना शुरू कर दिया था. सुनिधि ने अपने करियर की शुरुआत दूरदर्शन के शो मेरी आवाज सुनो से की थी. इतना ही नहीं पहले ही शो से सुनिधि ने जीत हासिल की थी.

https://www.instagram.com/p/BYC3pDlAvc7/?hl=hi&taken-by=sunidhichauhan5

सुनिधि ने अपने करियर में सेंकड़ों गाने गाने गाए हैं. सिर्फ हिंदी में ही नहीं बल्कि अन्य भारतीय और अंग्रेजी समेत मराठी, कन्नड़, तमिल, तेलुगु, बंगाली, असमिया और गुजराती फिल्मों में गाने गाकर से सुनिधि ने फैंस का दिल जीता है. सुनिधि ने शीला की जवानी, कमली, इश्क सूफियाना, बीड़ी जलाइ ले, देसी गर्ल, कमली, भागे रे मन जैसे मशहूर गाने गाए हैं. सुनिधि को कुल 14 फिल्मफेयर पुरस्कारों का नामांकन और तीन में जीत हासिल हुई. गौरतलब है कि सूर्या अस्पताल में करण जौहर, श्वेता तिवारी, जोंटी रॉड्स और डायना हेडन के भी बच्चे हुए हैं.

https://www.instagram.com/p/BY1abTBgAv-/?hl=hi&taken-by=sunidhichauhan5

https://www.instagram.com/p/BYTEneUgXDS/?hl=hi&taken-by=sunidhichauhan5

https://www.instagram.com/p/BXEFGiXgNt9/?hl=hi&taken-by=sunidhichauhan5

https://www.instagram.com/p/BXkV5JJg_pk/?hl=hi&taken-by=sunidhichauhan5

भारत के 100 अमीर सिलेब्रटी में अरिजीत सिंह, बादशाह, मीका सिंह, नेहा कक्कर समेत 11 गायक और संगीतकार शामिल

YouTube पर दुनिया के टॉप 100 में शामिल 16 भारतीय सिंगर, भारत से सबसे आगे हैं अरिजीत सिंह

 

Tags

Advertisement