• होम
  • मनोरंजन
  • किस बीमारी के कारण सिंगर सोनू निगम के पैर में हुआ दर्द, जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स?

किस बीमारी के कारण सिंगर सोनू निगम के पैर में हुआ दर्द, जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स?

मशहूर बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम किसी की पहचान के मोहताज नहीं हैं. उनकी सुरीली आवाज के कई दीवाने हैं. लाइव कॉन्सर्ट में फैंस उनके गानों पर थिरकते नजर आते हैं, लेकिन इन दिनों सिंगर के साथ कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है.

  • February 4, 2025 2:09 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

नई दिल्ली: मशहूर बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम किसी की पहचान के मोहताज नहीं हैं. उनकी सुरीली आवाज के कई दीवाने हैं. लाइव कॉन्सर्ट में फैंस उनके गानों पर थिरकते नजर आते हैं, लेकिन इन दिनों सिंगर के साथ कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है. सोनू निगम ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जो काफी वायरल हो रहा है. पुणे में उनका एक लाइव शो था, उसी कार्यक्रम के दौरान ही उन्हें पीठ में तेज दर्द हुआ. उन्होंने पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि परफॉर्म करते वक्त उन्हें काफी दर्द हो रहा था, ये उनकी जिंदगी के सबसे मुश्किल दिन हैं. आइए आगे जानते हैं एक्सपर्ट्स की राय कि उन्हें क्या हुआ और उनके पैरों में अचानक दर्द किस वजह से हुआ.

जानें एक्सपर्ट्स की राय

एक एक्सपर्ट्स ने इस दर्द के बारे में वीडियो शेयर करते हुए बताया कि इससे इंसान को बेहद तेज और असहनीय दर्द होता है. यह दर्द शरीर के किसी भी हिस्से में हो सकता है. सिंगर सोनू निगम को जो दर्द फील हो रहा था उसे मेडिकल भाषा में ‘Excruciating Pain’ कहते हैं. Excruciating, इस शब्द का अर्थ इतना दर्दनाक होता है कि इसे सहन करना मुश्किल होता है. इस प्रकार के दर्द का अनुभव करने वाला व्यक्ति मानसिक और शारीरिक दोनों तरह की कठिनाइयों का अनुभव करता है.

इस कारण से होता है दर्द

यह दर्द चोट लगने या नर्व पर दबाव पड़ने के कारण होता है. गठिया और जोड़ों की समस्याओं के कारण दर्द होता है, जो काफी गंभीर होता है. गठिया के मरीजों को भी ऐसा दर्द होता है. फ्रैक्चर, हड्डियों के टूटने या चोट लगने से भी अत्यधिक दर्द होता है. मांसपेशियों में खिंचाव या ऐंठन के कारण भी गंभीर और अचानक दर्द होता है. कई बार शरीर के आंतरिक अंगों में समस्या जैसे अपेंडिसाइटिस या किडनी स्टोन की समस्या के कारण भी हमें दर्द महसूस होता है.

Excruciating Pain के संकेत

1. अत्यधिक और असहनीय दर्द.

2. दर्द के साथ उस हिस्से में अकड़न या सुन्नता होना.

3. मानसिक तनाव, घबराहट और बेचैनी.

4. नॉर्मल एक्टिविटीज करने में कठिनाई होना.

5. इस प्रकार के दर्द में उस अंग या हिस्से में जलन और फड़फड़ाहट महसूस होती है.

6. इस प्रकार के दर्द में जलन और उस अंग या हिस्से में फड़फड़ाहट महसूस होती है.

Also read…

आराध्या बच्चन मामले में दिल्ली हाईकोर्ट ने Google को भेजा नोटिस, अभी तक कोई सुधार नहीं!