बॉलीवुड डेस्क, मुंबई: Singer Shweta Pandit Accuses Anu Malik Of Sexually Harassing:#MeToo कैंपेन आग की तरह फैल रहा है. इसकी लपटें कई दिग्गज हस्तियों तक पहुंच चुकी हैं. मीटू मूवमेंट को लेकर रोज नए खुलासे हो रहे हैं. इस मूवमेंट के जरिए तमाम लोग यौन शोषण और कास्टिंग काउच के खिलाफ अपने साथ हुईं घटनाओं को सामने रख रहे हैं. अब मीटू कैंपेन में म्यूजिक कंपोजर म्यूजिक कंपोजर अनु मलिक का नाम सामने आया है. मशहूर प्लेबैक सिंगर श्वेता पंडित ने अनु मलिक पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि जब वे 15 साल की थीं तब अनु मलिक ने रिकॉर्डिंग स्टूडियो में उनका हैरेसमेंट किया था.
बता दें कि मीटू मूवमेंट के तहत यौन उत्पीड़न का आरोप लगने के बाद केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री एमजे अकबर ने आज अपने पद से इस्तीफा दिया. एमजे अकबर ने प्रधानमंत्री कार्यालय को अपना इस्तीफा भेज दिया है. एमजे अकबर पर कई महिलाओं ने यौन शोषण का आरोप लगयाा था.
सिंगर श्वेता पंडित ने ट्विटर पर अपनी मीटू स्टोरी शेयर करते हुए अनु मलिक पर यौन शोषण का आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि कैसे अनु मलिक ने उनसे काम देने के बदले किस की मांग की थी. श्वेता ने ट्विटर पोस्ट के जरिए अपनी आप बीती शेयर की है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा ‘ये बात साल 2000 की बात है जब मैं फिल्म मोहब्बतें में बतौर लीड सिंगर लॉन्च हुई थी. मुझे अनु मलिक के उस वक्त रहे मैनेजर मुस्तफा ने फोन किया था. मुझे अंधेरी के एंपायर स्टूडियो में बुलाया गया.’
सिंगर श्वेता पंडित ने लिखा कि ‘जब मैं और मेरी मां स्टूडियो पहुंचे तब अनु मलिक फिल्म आवारा पागल दीवाना के लिए शान और सुनिधि के साथ ग्रुप सॉन्ग की रिकॉर्डिंग कर रहे थे. इसके बाद उन्होंने आगे लिखा कि अनु मलिक ने मुझे बिना म्यूजिक के गाना गाने को कहा. तब मैंने ‘हर दिल जो प्यार करेगा’ सॉन्ग गाया. इसके जवाब में अनु मलिक ने कहा, मैं तुम्हें ये गाना सुनिधि और शान के साथ दूंगा लेकिन इसके लिए तुम्हें मुझे अभी किस करना होगा. उसके बाद उन्होंने स्माइल कर दिया. वह सबसे डरावनी मुस्कान थी. मेरा चेहरा पीला पड़ गया था.’
श्वेता पंडित ने आगे लिखा कि वह उस वक्त केवल 15 साल की थीं और स्कूल में पढ़ती थीं. ऐसे में उन पर क्या असर हुआ होगा यह कोई सोच भी नहीं सकता. श्वेता पंडित ने कहा कि अनु मलिक सालों से उनके परिवार के पुराने संबंध थे यहां तक कि वह उनके पिता को मंधीर भाई कहकर बुलाते थे. बावजूद इसके अनु मलिक ने उनके साथ ऐसी हरकत की. वो पल मेरी जिंदगी का सबसे खराब था. मैं कई महीनों तक तनाव में रही थी.
श्वेता पंडित ने अपनी स्टोरी ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा, ‘यह मेरा मीटू है. मैं यंग लड़कियों को अनु मलिक से आगाह रहने की हिदायत देती हूं. अनु मलिक आपका समय पूरा हो चुका है.’ इसके बाद श्वेता ने सोना महापात्रा का नाम लेते हुए उन्हें उनकी कहानी शेयर करने के लिए शुक्रिया कहा.
इस बार IPL 2025 के मेगा ऑक्शन की कमान मल्लिका सागर के हाथों में है।…
उत्तर प्रदेश के संभल में रविवार को एक मस्जिद के सर्वेक्षण का विरोध कर रही…
केएल राहुल को दिल्ली कैपिटल्स ने 14 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया…
धोखाधड़ी और रिश्वतखोरी मामले में गौतम अडानी के खिलाफ अमेरिका में गैर जमानती वारंट जारी…
बिहार के बेगूसराय में रविवार को संभल में हुई घटना पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह…
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने पंत को 27 करोड़ रुपये में खरीदकर इतिहास रच दिया।…