नई दिल्ली: मुंबई में भी भारत और कनाडा के बीच बढ़ रही तल्खियों का विरोध देखने को मिल रहा है. कनाडा बेस गायक शुभनीत सिंह के शो को कैंसिल कर दिया गया है. भारत में होने वाले उनके सभी शोज़ को कैंसिल कर दिया गया है. पुतला जलाया-कालिख पोती गौरतलब है कि 23 सितंबर से […]
नई दिल्ली: मुंबई में भी भारत और कनाडा के बीच बढ़ रही तल्खियों का विरोध देखने को मिल रहा है. कनाडा बेस गायक शुभनीत सिंह के शो को कैंसिल कर दिया गया है. भारत में होने वाले उनके सभी शोज़ को कैंसिल कर दिया गया है.
गौरतलब है कि 23 सितंबर से 25 सितंबर तक मुंबई में कॉर्डेलिया क्रूज पर कार्यक्रम होने वाला है. दूसरी ओर 6 अक्टूबर को चंडीगढ़ में शो होने वाला था. इस कार्यक्रम का विरोध करते हुए भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा ने शुभनीत सिंह को खालिस्तानी समर्थक करार दिया था. इतना ही नहीं इस दौरान उनके पोस्टर भी फाड़े गए और उनकी तस्वीर पर कालिख भी पोती गई. हालांकि ऐसा करने वालों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया.
कनाडा प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के बयान के बाद कनाडा और भारत में तनाव जारी है। इस बीच बुधवार को विदेश मंत्रालय ने कनाडा में रह रहे भारतीय नागरिकों और छात्रों के लिए एडवाइजरी जारी की है। विदेश मंत्रालय द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि कनाडा के कई इलाकों में एंटी इंडिया एजेंडा का विरोध करने वाले डिप्लोमैट्स और भारतीय समुदाय के लोगों पर हमले हुए हैं। इन हमलों को देखते हुए भारतीय लोगों को ऐसे इलाकों में न जाने की सलाह दी जाती है। कनाडा में भारत का उच्चयोग और कौंसुलेट दफ्तर भारतीय नागरिकों के संपर्क में हैं।
बता दें, दोनों देशों के बीच बढ़े तनाव के चलते कनाडा में रह रहे भारतीय मूल के छात्र आशंकित हैं। कनाडा में कुल 2 लाख 30 हजार छात्र और 7 लाख एनआरआई रहते हैं। वहीं खालिस्तानी संगठन सिख्स फॉर जस्टिन ने हिंदू समुदाया के लोगों को कनडा छोड़ने की धमकी दी है। इसके बाद आशंकाएं बढ़ गई हैं कि भारतीय मूल के लोगों को अतिवादी टारगेट कर सकते हैं।