Lata Mangeshkar Passed Away नई दिल्ली : राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) ने बताया जब उन्होंने तिरंगा हटाया, चंदन की लकड़ी के टुकड़ों में उनके पार्थिव शरीर को रखते हुए मेरे लिए वो बहुत मुश्किल पल था। ये नार्मल फीलिंग नहीं थी. मेरा गला भर गया था. सच बताऊं तो उनकी चिता को अग्नि देने से […]
नई दिल्ली : राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) ने बताया जब उन्होंने तिरंगा हटाया, चंदन की लकड़ी के टुकड़ों में उनके पार्थिव शरीर को रखते हुए मेरे लिए वो बहुत मुश्किल पल था। ये नार्मल फीलिंग नहीं थी. मेरा गला भर गया था. सच बताऊं तो उनकी चिता को अग्नि देने से पहले ही मैं वहां से चला आया था. क्योंकि मैं ऐसी चीजें नहीं देख पाता हूँ। तो मैं वहां झुका, उन्हें श्रद्धांजलि दी.
स्वर कोकिला लता मंगेशकर (Late Lata Mangeshkar) के निधन के बाद म्यूजिक इंडस्ट्री में जो खालीपन छोड़ गई हैं, वो कभी नहीं भरेगा. सिंगर राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) भी स्वर कोकिला के निधन से बहुत ज्यादा दुःखी हुए थे। सिंगर राहुल शिवाजी पार्क में लता दीदी को अंतिम विदाई देने पहुंचे थे. लेकिन उनकी चिता को अग्नि देने से पहले ही सिंगर वहां से चले गए थे।
सिंगर राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) ने साल 2013 में दिवंगत लता मंगेशकर का इंटरव्यू लिया था. राहुल की कई बार लता मंगेशकर से फोन पर बात हुई थी. 6 फरवरी रविवार की सुबह लता मंगेशकर निधन हो गया था। स्वर्गीय लता मंगेशकर जैसी महान शख्सियत को खोने का गम हर संगीत से प्यार करने वाले को है।