मुंबई, बॉलीवुड गायक-संगीतकार राहुल जैन के खिलाफ 30 वर्षीय महिला ‘कॉस्ट्यूम स्टाइलिस्ट’ ने बलात्कार का केस दर्ज करवाया है. एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी है, हालांकि, जैन ने इन आरोपों का खंडन करते हुए इन्हें ‘झूठे और निराधार’ करार दिया है. पुलिस के एक अधिकारी ने एफआईआर का हवाला देते हुए बताया कि शिकायतकर्ता ने ओशिवरा थाने में दर्ज कराए गए अपने बयान में कहा कि जैन ने इंस्टाग्राम पर उससे संपर्क किया और उसके काम की तारीफ़ की, इसके बाद उसे फ़्लैट पर मिलने के बुलाया, जहाँ उसके साथ बदतमीज़ी की.
अधिकारी ने बताया कि महिला 11 अगस्त को जैन के फ्लैट पर गई था, यहाँ राहुल जैन उसे अपना सामान दिखाने के बहाने अपने बेडरूम में ले गए और फिर उसके साथ बलात्कार किया. पुलिस के मुताबिक, महिला फ्रीलान्स ‘कॉस्ट्यूम स्टाइलिस्ट’ के तौर पर काम करती है. महिला ने कहा कि जब उसने विरोध किया तो जैन ने उससे मारपीट की और सबूत मिटाने की भी कोशिश की. अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने जैन के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 376, 323 और 506 के तहत एफआईआर दर्ज की है.
वहीं, इस मामले पर राहुल जैन ने सफाई देते हुए कहा, “मैं इस महिला को नहीं जानता हूँ, उसके द्वारा लगाए गए आरोप बिल्कुल झूठे हैं. पहले भी एक महिला ने मुझ पर इसी तरह के आरोप लगाए थे, लेकिन मुझे न्याय मिला, ये महिला उसकी साथी हो सकती है. मुझे इस बार भी न्याय की उम्मीद है.’
गौरतलब है, बॉलीवुड की एक गीतकार कम लेखिका ने पिछले साल अक्टूबर में जैन के खिलाफ बलात्कार, जबरन गर्भपात और धोखाधड़ी का केस दर्ज करवाया था.
PM Modi Speech: लाल किले की प्राचीर से पीएम मोदी का संबोधन, जानिए मुख्य बातें
बिहार के नालंदा जिले से एक दिनदहाड़े हुई चोरी की खबर सामने आई है, जिसने…
स्वास्थ्य विभाग और महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने नोटिस कर जानकारी दी कि दिल्ली…
जबकि आज हम सांता को एक बड़े पेट वाले व्यक्ति के रूप में देखते हैं,…
Atal Bihari Vajpayee 100th Birth Anniversary: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित…
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने इस बार क्रिसमस का जश्न बीती रात…
मशकूर रजा दादा पर आरोप है कि उसने संभल CO अनुज चौधरी को फ़ोन करके…