Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • किस कंट्रोवर्सी के बाद ‘द वॉइस अॉफ इंडिया’ के जज पापोन ने छोड़ा शो

किस कंट्रोवर्सी के बाद ‘द वॉइस अॉफ इंडिया’ के जज पापोन ने छोड़ा शो

रियलिटी शो द वॉइस अॉफ इंडिया के जज और सिंगर पापोन पर एक नाबालिग बच्ची को गलत तरीके से किस करने का आरोप लगने के बाद  अब एक बड़ी खबर आई हैं. एक न्यूज चैनल के हवाले से खबर आ रहीं है कि पापोन अब इस रियलिटी शो में जज की भूमिका में नहीं दिखाई देंगे. लगातार लग रहे आरोपों के बाद म्यूजिक इंडस्ट्री और बॉलीवुड स्टार्स की नाराजगी और ताने झेल रहे पापोन ने बड़ा फैसला लिया हैं.

Advertisement
  • February 24, 2018 5:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. रियलिटी शो द वॉइस अॉफ इंडिया के जज और सिंगर पापोन पर एक नाबालिग बच्ची को गलत तरीके से किस करने का आरोप लगने के बाद  अब एक बड़ी खबर आई हैं. एक न्यूज चैनल के हवाले से खबर आ रहीं है कि पापोन अब इस रियलिटी शो में जज की भूमिका में नहीं दिखाई देंगे. लगातार लग रहे आरोपों के बाद म्यूजिक इंडस्ट्री और बॉलीवुड स्टार्स की नाराजगी और ताने झेल रहे पापोन ने बड़ा फैसला लिया हैं. हालांकि सिंगर शान ने पापोन का बचाव करते उनकी तरफदारी में ट्वीट किया लेकिन कुछ ही देर बाद ट्वीट को डिलीट भी कर दिया.

बता दें इससे पहले डायरेक्टर फराह खान, गौहर खान और रवीना टंडन ने पापोन के खिलाफ बयान दिया है. इन स्टार्स का मानना है कि पापोन ने बच्ची को गलत सेंस में किस किया था जोकि सरासर गलता था. सिंगर शान ने पापोन का सपोर्ट करते हुए ट्वीट किया. उन्होंने लिखा कि मैं जानता हूं वो बिल्कुल भी ऐसे नहीं है, और न ही उन्होंने बच्ची के होंठों पर किस की थी. लेकिन कुछ ही देर बाद शान ने अपने ट्विटर हैंडल से किए गए ट्वीट को डिलीट कर दिया. अपने ही ट्वीट को डिलीट करने की नौबत इसीलिए पड़ गई क्योंकि वो खुद ही पापोन को सपोर्ट करके सोशल मीडिया पर फंस गये थे. शान को सोशल मीडिया पर ट्रॉल किया जाना शुरू कर दिया. 

लेकिन नाबालिग बच्ची ने पापोन का बचाव किया है. एक वीडियो में बच्ची ने सिंगर को बेकसूर बताया है. यह बच्ची उसी रियलिटी शो में कंटेस्टेंट है, जिसमें पापोन जज हैं. वीडियो ने नाबालिग कंटेस्टेंट ने बताया कि होली सेलिब्रेशन के लिए सब बच्चे और माता-पिता पापोन सर के पास गए थे. सब लोग मस्ती कर रहे थे. इसके बाद हमने फेसबुक लाइव किया. यहां हम सबने देखा कि पापोन सर ने कुछ गलत नहीं किया. उन्होंने मुझे बच्ची समझते हुए किस किया, जैसे मेरे पैरेंट्स और सब लोग करते हैं. इसका प्लीज गलत मतलब न समझिए.

Kiss controversy: सिंगर पापोन के बचाव में आई बच्ची, वीडियो मैसेज में कहा-उन्होंने कुछ गलत नहीं किया

पापोन किस विवाद: सिंगर शान ने किया पापोन का समर्थन लेकिन बाद में डिलीट कर दिया ट्वीट

पापोन किस मामला : फराह खान बोलीं- उसकी हरकत देखकर मुझे भी आ गई शर्म तो रवीना टंडन- बोलीं करो अरेस्ट

Tags

Advertisement