मुंबई: बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ के कॉन्सर्ट को लेकर चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। बता दें, सिंगर नेहा कक्कड़ का हाल ही में मेलबर्न में कॉन्सर्ट हुआ था, जिस दौरान सिंगर कॉन्सर्ट में 3 घंटे लेट पहुंची। इसके बाद नेहा को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया गया। वहीं, नेहा कक्कड़ ने सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स को जवाब देते हुए कहा कि उन्हें ऑर्गनाइजर्स द्वारा होटल, गाड़ी, यहां तक कि उनकी पेमेंट भी नहीं दी गई। इसके साथ ही सिंगर ने ऑर्गनाइजर्स पर बीच इवेंट में भाग जाने का आरोप लगाया। हालांकि अब इस मामले में शो के ऑर्गनाइजर्स बीट्स प्रोडक्शन ने सिंगर के सभी दावों को खारिज करते हुए बिल्स पेश किए हैं, साथ ही सिंगर पर गंभीर आरोप लगाया है।
View this post on Instagram
बीट्स प्रोडक्शन ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें उन्होंने दावा किया कि वे नेहा के आरोपों का जवाब सबूतों के साथ देंगे। इसके साथ ही ऑर्गनाइजर्स ने अब होटल के कमरों से लेकर खाने तक बिल्स के शेयर किए हैं। इसके अलावा एक वीडियो भी शेयर किया गया, जिसमें नेहा को होटल से आराम से निकलते हुए दिखाया गया है, जहां वह पहले फैंस से मिलती हैं और फिर बाहर खड़ी गाड़ी में बैठती नजर आती हैं। इस वीडियो से ऑर्गनाइजर्स ने यह साबित करने की कोशिश की है कि नेहा को ट्रांसपोर्ट की पूरी सुविधा दी गई थी।
View this post on Instagram
View this post on Instagram
बीट्स प्रोडक्शन ने यह भी दावा किया कि सिडनी, मेलबर्न और पर्थ के क्राउन टावर्स होटलों ने नेहा और उनकी टीम पर बैन लगा दिया है। ऑर्गनाइजर्स के मुताबिक, सिंगर और उनकी टीम ने उन कमरों में धूम्रपान किया, जहां स्मोकिंग की अनुमति नहीं थी। इस संबंध में होटल का चालान भी जारी किया गया, जिसे ऑर्गनाइजर्स ने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए कहा, “क्राउन टावर्स सिडनी से संपर्क कर पता करें कि होटल में किसने धूम्रपान किया।”
View this post on Instagram
जैसे ही ये वीडियो और सबूत सामने आए, सोशल मीडिया पर फैंस ने नेहा कक्कड़ को आड़े हाथों लेना शुरू कर दिया। पहले जहां फैंस को लग रहा था कि सारी गलती ऑर्गनाइजर्स की है, अब एक बार फिर नेहा कक्कड़ और उनकी टीम पर सवाल खड़े हो गए हैं। हालांकि सिंगर की ओर से सबूतों पर फिलहाल कोई जवाब नहीं दिया गया है। अब देखा ये होगा कि क्या इस विवाद का असर नेहा कक्कड़ के ऑस्ट्रेलिया टूर पर पड़ता है या नहीं।
ये भी पढ़ें: एक-दूसरे को दी धमकी, फिर हुई हाथापाई, रजत दलाल और आसिम रियाज का वीडियो वायरल