• होम
  • मनोरंजन
  • कॉन्सर्ट में ढाई घंटे लेट पहुंची सिंगर Neha Kakkar, फैंस बोले: निकलो यहां से…वायरल वीडियो

कॉन्सर्ट में ढाई घंटे लेट पहुंची सिंगर Neha Kakkar, फैंस बोले: निकलो यहां से…वायरल वीडियो

नेहा कक्कड़ मेलबर्न में हुए एक लाइव कॉन्सर्ट के बाद सुर्ख़ियों में आ गई हैं। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, नेहा कक्कड़ अपने कॉन्सर्ट में करीब तीन घंटे की देरी से पहुंचीं। हालांकि दर्शक नेहा के इस इमोशनल मोमेंट के बाद बिलकुल भी नहीं पिघले और सिंगर पर गुस्सा निकालते दिखें।

Neha Kakkar Viral video, melbourne
inkhbar News
  • March 25, 2025 1:59 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 day ago

मुंबई: बॉलीवुड की मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ अपने गानों के साथ-साथ अपने ओवर इमोशनल नेचर के लिए भी खूब पॉपुलर हैं। वहीं अब नेहा कक्कड़ मेलबर्न में हुए एक लाइव कॉन्सर्ट के बाद सुर्ख़ियों में आ गई हैं। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह मंच पर फूट-फूटकर रोती नजर आ रही हैं। हालांकि इस बार फैंस उनके रोने पर हमदर्दी जताने के बजाए, उन्हें ट्रोल कर रहे हैं, लेकिन क्यों आइए जानते हैं।

तीन घंटे देरी से पहुंचीं

रिपोर्ट्स के मुताबिक, नेहा कक्कड़ अपने कॉन्सर्ट में करीब तीन घंटे की देरी से पहुंचीं। स्टेज पर आते ही उन्होंने दर्शकों से धैर्य बनाए रखने के लिए माफी मांगी और कहा, “आप सभी का बहुत शुक्रिया, आपने मेरा इतने घंटों तक इंतजार किया। मुझे बहुत दुख है। मैं यह शाम हमेशा याद रखूंगी।” इस दौरान वह लगातार रोती रहीं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Monika Sharma (@mona_sha1411)

ड्रामा न करें

हालांकि दर्शक नेहा के इस इमोशनल मोमेंट के बाद बिलकुल भी नहीं पिघले और सिंगर पर गुस्सा निकालते दिखे। वीडियो में कई लोग उन्हें ‘ड्रामा न करने’ और ‘भारत नहीं, ऑस्ट्रेलिया है’ जैसी बातें कहते नजर आए। इतना ही नहीं, कुछ लोगों ने ‘वापस जाओ, बहुत अच्छी एक्टिंग कर रही हो’ जैसे कमेंट्स भी किए। यह वीडियो वायरल होने के बाद नेहा को सोशल मीडिया पर भी जमकर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है। कुछ यूजर्स का कहना है कि वह हमेशा शो में ‘ओवर इमोशनल’ हो जाती हैं, जबकि कुछ फैंस उनके सपोर्ट में भी उतरे हैं। हालांकि अब तक नेहा ने इस पूरे विवाद पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

ये भी पढ़ें: कुणाल कामरा की विवादित टिप्पणी के बाद, पहली बार सामने आया एकनाथ शिंदे का बयान, बोले: कब तक छिपेगा!