Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • इंडियन आइडल 10 के मंच पर नेहा कक्कड़ ने किया अपने प्यार का इजहार

इंडियन आइडल 10 के मंच पर नेहा कक्कड़ ने किया अपने प्यार का इजहार

बॉलीवुड की सिंगर नेहा कक्कड़ ने इंडियन आइडल के मंच पर अपने प्यार का इजहार कर दिया है. हाल ही में इंडियन आइडल 10 के सेट पर अपने और हिमांश कोहली की बीच के रिश्ते को हा कर दिया हैं.

Advertisement
  • September 22, 2018 9:34 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड ड्रेस, मुंबई. बेहद ही क्यूट और अपनी आवाज के साथ अपने लुक से लोगों को दीवाना बनाने वाली नेहा कक्कड़ ने लाखों दिलों को तोड़ दिया है हाल ही में उन्होंने अपने प्यार का इजहार हिमांश कोहली के साथ कर दिया हैं. उन के बीच में अफेयर की चर्चा काफी दिनों से थी और उसमें उनका कोई रियक्शन नहीं आ रहा था वो एक दूसरे को अच्छा दोस्त बता रहे थे पर इंडियन आइडल के सेट पर अपना प्यार कुबूल कर लिया हैं.

खबरों के मुताबिक हिमांश ने इंडियन आइडल के सेट पर सुपर सरप्राइज देने का फैसला किया. जहां उन के साथ सेट पर नेहा के साथअनु मलिक और विशाल ददलानी भी मौजूद थे. सरप्राइज को लेकर नेहा काफी खुश दिखी और सेट पर ही हिमांश को गले लगा लिया. वही पर सुनील ग्रोवर ने फ़न के लिए नेहा का स्वयंबर करने के लिए पहुच गऐ. तो नेहा ने कहा कि अगर भविष्य में शादी करने की सोचूगी तो उनका नाम जरूर लूगी. नेहा ने कहा कि इस दिन का इंतजार काफी दिनों से था. हिमांश फिल्म ‘यारिंया’ और ‘स्वीटी वेड्य एनआरआई’ में नजर आए थे.

https://www.instagram.com/p/Bn8VhoqhtQl/?taken-by=kohlihimansh

https://www.instagram.com/p/Bn_SIwphpZ6/?taken-by=kohlihimansh

https://www.instagram.com/p/BnyZgYRBLXX/?taken-by=kohlihimansh

बिग बॉस 12 एपिसोड 2: टीवी की बहू जब सलमान खान के शो में दिखाएंगी अपना असली रूप तो सोमी खान को होना पड़ेगा चुप

Bigg Boss 12: बिग बॉस कंटेस्टेंट दीपक ठाकुर के अंदाज ने नेहा पेंडसे को टास्क में दी मात, घरवालों के बने खासम खास

Tags

Advertisement