नई दिल्ली: फिल्म इंडस्ट्री की पॉपुलर सिंगर और बिग बॉस ओटीटी की एक्स कंटेस्टेंट नेहा भसीन एक बार फिर सुर्खियों में हैं. हालांकि इस बार वो अपने बिंदास लुक नहीं, बल्कि एक गंभीर बीमारी को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में नेहा ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर करते हुए खुलासा किया कि वह प्रीमेन्स्ट्रुअल डिस्फोरिक डिसऑर्डर (PMDD) से जूझ रही हैं।
नेहा ने इंस्टाग्राम पर अपनी बीमारी से जुड़े अपने अनुभवों को साझा करते हुए बताया कि जब वह टीनएज में थीं, तब से वह इस बीमारी से जूझ रही थीं। इसके बाद साल 2022 में उन्हें यह भी पता चला कि उनके शरीर में प्रोजेस्टेरोन की कमी है, जो इस बीमारी का कारण है। नेहा ने लिखा कि यह बीमारी इतनी गंभीर है कि हर 15 दिन में उनका उठना-बैठना और सामान्य जीवन जीना मुश्किल हो जाता है।
सिंगर ने अपनी पोस्ट में बॉडी शेमिंग और सोशल मीडिया ट्रोलिंग का भी जिक्र किया। उन्होंने बताया कि अपने बढ़े हुए वजन को लेकर उन्हें सोशल मीडिया पर बहुत कुछ सुनने को मिला, लेकिन अब वह इस पर ध्यान नहीं देतीं। उन्होंने कहा कि वह वर्कआउट और पुशअप्स के जरिए अपना वजन कम करने की कोशिश कर रही हैं, लेकिन अभी तक इस कोशिश का उनकी बॉडी पर कोई असर नहीं हुआ है।
नेहा ने बताया कि 20 साल से मैं इस बीमारी का इलाज कर रही हूं, लेकिन इसने मेरी जिंदगी बदल दिया है। अब मैं खुद को खोते जा रही हूं। 2022 से मैं दवाइयों पर हूं, लेकिन मैंने कोशिश की थी कि बिना दवाओं के इसे ठीक कर सकूं, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। नेहा की इस पोस्ट के बाद यूजर्स उनको लेकर चिंता जता रहे हैं और सिंगर को अपना ध्यान रखने की सलाह दे रहे है.
ये भी पढ़ें: बादशाह कर रहे हैं पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया को डेट! सिंगर ने कह दी ये बात
सर्दियों का मौसम आते ही बाजार में तरह-तरह की सब्जियां मिलने लगती हैं। कुछ सब्जियां…
आधार कार्ड जारी करने वाली संस्था UIDAI ने इसके लिए कोई विशेष नियम नहीं बनाए…
राजधानी दिल्ली में महिलाओं के साथ हो रही हैवानियत थमने का नाम नहीं ले रही…
प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज और असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM भी निराश हैं.…
यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे आ गए हैं। इस बार…
बीजेपी की ऐतिहासिक जीत के बाद दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने…