• होम
  • मनोरंजन
  • 20 साल से सिंगर नेहा भसीन है इस बीमारी शिकार, कहा-मैं खुद को खोते जा रही हूं।

20 साल से सिंगर नेहा भसीन है इस बीमारी शिकार, कहा-मैं खुद को खोते जा रही हूं।

नेहा भसीन ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर करते हुए खुलासा किया कि वह प्रीमेन्स्ट्रुअल डिस्फोरिक डिसऑर्डर (PMDD) से जूझ रही हैं। नेहा ने लिखा कि यह बीमारी इतनी गंभीर है कि हर 15 दिन में उनका उठना-बैठना और सामान्य जीवन जीना मुश्किल हो जाता है।

Singer Neha Bhasin, Bollywood, Entertainment
inkhbar News
  • November 23, 2024 7:30 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

नई दिल्ली: फिल्म इंडस्ट्री की पॉपुलर सिंगर और बिग बॉस ओटीटी की एक्स कंटेस्टेंट नेहा भसीन एक बार फिर सुर्खियों में हैं. हालांकि इस बार वो अपने बिंदास लुक नहीं, बल्कि एक गंभीर बीमारी को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में नेहा ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर करते हुए खुलासा किया कि वह प्रीमेन्स्ट्रुअल डिस्फोरिक डिसऑर्डर (PMDD) से जूझ रही हैं।

15 दिन उठना-बैठना मुश्किल

नेहा ने इंस्टाग्राम पर अपनी बीमारी से जुड़े अपने अनुभवों को साझा करते हुए बताया कि जब वह टीनएज में थीं, तब से वह इस बीमारी से जूझ रही थीं। इसके बाद साल 2022 में उन्हें यह भी पता चला कि उनके शरीर में प्रोजेस्टेरोन की कमी है, जो इस बीमारी का कारण है। नेहा ने लिखा कि यह बीमारी इतनी गंभीर है कि हर 15 दिन में उनका उठना-बैठना और सामान्य जीवन जीना मुश्किल हो जाता है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Neha Bhasin (NB) (@nehabhasin4u)

3 साल से ले रही दवाएं

सिंगर ने अपनी पोस्ट में बॉडी शेमिंग और सोशल मीडिया ट्रोलिंग का भी जिक्र किया। उन्होंने बताया कि अपने बढ़े हुए वजन को लेकर उन्हें सोशल मीडिया पर बहुत कुछ सुनने को मिला, लेकिन अब वह इस पर ध्यान नहीं देतीं। उन्होंने कहा कि वह वर्कआउट और पुशअप्स के जरिए अपना वजन कम करने की कोशिश कर रही हैं, लेकिन अभी तक इस कोशिश का उनकी बॉडी पर कोई असर नहीं हुआ है।

नेहा ने बताया कि 20 साल से मैं इस बीमारी का इलाज कर रही हूं, लेकिन इसने मेरी जिंदगी बदल दिया है। अब मैं खुद को खोते जा रही हूं। 2022 से मैं दवाइयों पर हूं, लेकिन मैंने कोशिश की थी कि बिना दवाओं के इसे ठीक कर सकूं, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। नेहा की इस पोस्ट के बाद यूजर्स उनको लेकर चिंता जता रहे हैं और सिंगर को अपना ध्यान रखने की सलाह दे रहे है.

ये भी पढ़ें: बादशाह कर रहे हैं पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया को डेट! सिंगर ने कह दी ये बात