मुंबई: बॉलीवुड गायक लकी अली (Lucky Ali) अपने लेटेस्ट विवादित बयान के चलते चर्चा का विषय बने हुए हैं. दरअसल सिंगर ने फेसबुक पर एक पोस्ट किया जिसमें उन्होंने दावा करते हुए कहा था कि ब्राह्मण का नाम अब्राहम से निकला है. लकी अली के हाल ही में हुए इस पोस्ट पर खूब विवाद हुआ. […]
मुंबई: बॉलीवुड गायक लकी अली (Lucky Ali) अपने लेटेस्ट विवादित बयान के चलते चर्चा का विषय बने हुए हैं. दरअसल सिंगर ने फेसबुक पर एक पोस्ट किया जिसमें उन्होंने दावा करते हुए कहा था कि ब्राह्मण का नाम अब्राहम से निकला है. लकी अली के हाल ही में हुए इस पोस्ट पर खूब विवाद हुआ. सिंगर को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया गया. वहीं अब गायक ने अपने विवादित बयान पर माफी मांग ली है.
‘एक पल का जीना’ फेम गायक लकी अली ने फेसबुक पर एक लेटेस्ट पोस्ट शेयर कर अपने दिए गए बयान पर माफी मांगी. जिसमें सिंगर ने लिखा कि मेरे अंतिम पोस्ट से जो विवाद हुआ, उसका मुझे एहसास है. मेरा उदेश्य किसी के बीच विवाद या फिर गुस्सा पैदा करने का बिल्कुल नहीं था. मुझे इसका बेहद पछतावा है. मेरा उदेश्य हम सभी को एक साथ करीब लाना था, लेकिन मुझे एहसास हुआ कि जो मैं चाहता था, वैसा कुछ भी नहीं हुआ. साथ ही सिंगर ने लिखा कि मैं जो कुछ भी पोस्ट कर रहा हूं और अपने शब्दों को लेकर मैं जागरुक रहूंगा, क्योंकि इसके कारण कई हिंदू भाईयों और बहनों को बेहद परेशानी हुई. मैं आप सभी से माफी मांगता हूं. आई लव यू ऑल.
दरअसल 9 अप्रैल 2023 रविवार को मशहूर सिंगर लकी अली ने फेसबुक पर एक पोस्ट किया था. जिसमें गायक ने लिखा था कि ‘ब्राह्मण’ नाम ‘ब्रह्मा’ से आया है जो कि ‘अब्राम’ से आता है, जो अब्राहम शब्द या फिर इब्राहिम शब्द से आता है. असल में ब्राह्मण इब्राहिम के वंश हैं. अलैहिस्सलाम..सारे मुल्कों के बाप.. तो हर कोई आपस में बिना तर्क किए केवल बहस और लड़ाई क्यों कर रहा है?” इसी बयान के बाद लोगों ने उन्हें खूब फटकार लगाईं थी.
आपको बता दें कि ‘लकी अली’ बी-टाउन के मशहूर गायक हैं, जिन्होंने ‘न तुम जानो न हम’, ‘एक पल का जीना’, और ‘आहिस्ता आहिस्ता’ जैसे शानदार गाने गाए हैं, जो अपने टाइम के सुपरहिट रहे है.
We Women Want में मंच पर बोली अलका लांबा, कहा- ‘आज सरकार के पास बहुमत लेकिन नियत नहीं’