September 28, 2024
  • होम
  • मनोरंजन
  • बच सकते थे KK, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा
बच सकते थे KK, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा

बच सकते थे KK, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा

  • WRITTEN BY: Riya Kumari
  • LAST UPDATED : June 2, 2022, 5:13 pm IST

नई दिल्ली, लाखों दिलो को अपनी आवाज़ से धड़काने वाले केके की धड़कन अचानक रुक गई. गायक केके के गानों को शायद ही किसी ने न सुना हो. 31 मई के दिन केके के कोलकाता कॉन्सर्ट के दौरान स्वास्थ्य कारणों और कथित अटैक की वजह से उनकी मृत्यु हो गई. अचानक स्टेज पर नाचने गाने वाले व्यक्ति ने कुछ ही घंटों में दम तोड़ दिया. यह स्वाभाविक नहीं है. उनकी इस अचानक मौत से पूरा संगीत जगत शोक में है. इसी बीच उनकी बॉडी पोस्टमार्टम रिपोर्ट से केके की मौत से जुड़ा बड़ा खुलासा सामने आ रहा है.

‘बच सकती थी जान’

बॉलीवुड के मशहूर सिंगर कृष्णकुमार कुन्नथ (केके) का पोस्टमार्टम होने के बाद उनकी मौत से जुड़ा एक बड़ा खुलासा हुआ है. जहां डॉक्टर्स का कहना है कि यदि केके को समय पर सीपीआर दिया जाता, तो उनकी जान बच सकती थी. बता दें, केके को हार्ट आर्रटरीज या धमनियों में कई ब्लॉकेज थे.

क्या है CPR जिससे बच सकती थी केके की जान

कार्डियो पल्मोनरी रिससिटैशन यानी CPR यह वो मेडिकल टर्म है जिसमें बेहोश व्यक्ति की छाती पर दबाव दिया जाता है और आर्टिफिशियल सांसें दी जाती हैं, ऐसा करने पर बेहोश व्यक्ति के फेफड़ों को ऑक्सीजन मिलती है. जिससे दिल का दौरा पड़ने और सांस न ले पाने के बावजूद भी व्यक्ति को बचाया जा सकता है. मंगलवार रात को भी कॉन्सर्ट के बाद केके को दिल का दौरा पड़ा था. महज़ कुछ घंटे पहले ही सिंगर ‘नजरुल मंच’ पर आयोजित एक कार्यक्रम में परफॉर्म किया था.

हार्ट आर्रटरीज से ब्लॉकेज

केके के पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर ने नाम न बताने की शर्त पर बताया, ‘ केके की दिल की बाईं मुख्य कोरोनरी धमनी में एक बड़ा ब्लॉक था. इतना ही नहीं उन्हें कई अन्य धमनियों और उप-धमनियों में भी छोटे ब्लॉकेज थे. कॉन्सर्ट के दौरान ज्यादा उत्तेजना के कारण उनका ब्लड सर्कुलेशन रुक गया था. इससे उनकी दिल की धड़कन भी रुक गई और उनकी मृत्यु हो गई.

सीएम ममता ने दी श्रद्धांजलि

पोस्टमार्टम के बाद केके के पार्थिव शरीर को हॉस्पिटल से कोलकाता के जाने-माने रवींद्र सदन ले जाया गया था। वहां कोलकाता की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने देश के इस मशहूर सिंगर को बंदूकों की सलामी दी। इस सरकारी सम्मान के बाद एयर इंडिया की AI 773 फ्लाइट से केक के परिवार को मुंबई लेकर आया गया।

KK की मौत पर बड़ा खुलासा: 2500 की क्षमता वाले हॉल में जुटे 5000 लोग, भीड़ हटाने के लिए छोड़ी गई गैस

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन