नई दिल्ली, इंडस्ट्री में इस समय शोक की लहर है. महज दो दिनों में ही म्यूजिक इंडस्ट्री ने अपने दो महान कलाकारों को खो दिया. पहले सिद्धू मूसेवाला की निर्मम हत्या और फिर केके का देहांत. यह समय इंडस्ट्री के लिए काफी मुश्किल है. बता दें, केके उर्फ़ कृष्णकुमार कुन्नथ संगीत की दुनिया में सबसे बड़े नामों में से एक थे. जहां उन्होंने संगीत और हुनर के साथ एक अच्छी लाइफस्टाइल भी जी है. आज सिंगर करोड़ों की संपत्ति के मालिक बन थे. आइये आपको बताते हैं, सिंगर केक की लग्जरी लाइफस्टाइल, बंगला, गाड़ी और कुल संपत्ति के बारे में.
कृष्णकुमार कुन्नथ का जन्म दिल्ली के मातायाली परिवार में हुआ. लेकिन इंडस्ट्री ने उन्हें उनकी आवाज़ और केके नाम से पहचान दी. उन्होंने अपने पढाई, माउंट सेंट मैरी स्कूल से पूरी की थी साथ ही दिल्ली के किरोड़ीमल कॉलेज से स्नातक किया था. उन्हें महंगी गाड़ियों का बहुत शौक था. उनके पास ऑडी जैसे शानदार गाड़ियां हैं.
विज्ञापन
केके ने अपने करियर में हजारों गाने गाए। अपनी आवाज के दम पर केके एक बहुत लग्जरी लाइफ के मालिक बन गए। केके वैसे तो दिल्ली के रहने वाले थे। लेकिन मुंबई में उनका आलीशान घर है, जिसमें वह अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ रहते थे। केके के घर का इंटीरियर बहुत खूबसूरत और लग्जरी है।
kk अपने एक गाने के लिए 5 से 6 लाख रुपये तक फीस लेते थे. ऐसे में उनका आलीशान घर में रहना तो कोई बड़ी बात नहीं है. साथ ही गायक कॉन्सर्ट परफॉर्म करके भी मोटी कमाई करते थे. वह एक लाइव कॉन्सर्ट के लिए 10 से 15 लाख रुपये फीस लेते थे. इतनी फीस के बाद उनका घर भी काफी आलीशान है.
गायक केके की कुल नेट वर्थ 1.5 मिलियन डॉलर तक है. यह एक अनुमान है. यदि इसे भारतीय रुपयो में गिना जाए तो इसकी नेट वर्थ 11 करोड़ रुपये से भी अधिक होगी. केके 31 मई की शाम कोलकाता में एक लाइव कॉन्सर्ट में परफॉर्म कर रहे थे। शो खत्म होने के बाद उनकी तबियत बिगड़ गई। जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां पर उनकी मौत हो गई.
नई दिल्ली। विश्व विख्यात तबला वादक जाकिर हुसैन के निधन की खबरों की अभी आधिकारिक…
भारत की महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2024 वीमेंस जूनियर एशिया कप…
मुंबई ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में 2024 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब जीतकर…
सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, 'विश्व विख्यात तबला वादक, 'पद्म…
देवेंद्र फडणवीस सरकार में हसन मुश्रीफ इकलौते मुस्लिम मंत्री हैं। 70 वर्षीय मुश्रीफ कागल सीट…
रजत पाटीदार इस प्रदर्शन को देखते हुए आईपीएल 2025 में उन्हें कप्तानी मिलने की संभावना…