September 28, 2024
  • होम
  • मनोरंजन
  • इंडस्ट्री के सबसे महंगे गायकों में से थे KK, पीछे छोड़ी इतनी संपत्ति
इंडस्ट्री के सबसे महंगे गायकों में से थे KK, पीछे छोड़ी इतनी संपत्ति

इंडस्ट्री के सबसे महंगे गायकों में से थे KK, पीछे छोड़ी इतनी संपत्ति

  • WRITTEN BY: Riya Kumari
  • LAST UPDATED : June 1, 2022, 3:48 pm IST

नई दिल्ली, इंडस्ट्री में इस समय शोक की लहर है. महज दो दिनों में ही म्यूजिक इंडस्ट्री ने अपने दो महान कलाकारों को खो दिया. पहले सिद्धू मूसेवाला की निर्मम हत्या और फिर केके का देहांत. यह समय इंडस्ट्री के लिए काफी मुश्किल है. बता दें, केके उर्फ़ कृष्णकुमार कुन्नथ संगीत की दुनिया में सबसे बड़े नामों में से एक थे. जहां उन्होंने संगीत और हुनर के साथ एक अच्छी लाइफस्टाइल भी जी है. आज सिंगर करोड़ों की संपत्ति के मालिक बन थे. आइये आपको बताते हैं, सिंगर केक की लग्जरी लाइफस्टाइल, बंगला, गाड़ी और कुल संपत्ति के बारे में.

केके का कार कलेक्शन

कृष्णकुमार कुन्नथ का जन्म दिल्ली के मातायाली परिवार में हुआ. लेकिन इंडस्ट्री ने उन्हें उनकी आवाज़ और केके नाम से पहचान दी. उन्होंने अपने पढाई, माउंट सेंट मैरी स्कूल से पूरी की थी साथ ही दिल्ली के किरोड़ीमल कॉलेज से स्नातक किया था. उन्हें महंगी गाड़ियों का बहुत शौक था. उनके पास ऑडी जैसे शानदार गाड़ियां हैं.
विज्ञापन

आलीशान घर

केके ने अपने करियर में हजारों गाने गाए। अपनी आवाज के दम पर केके एक बहुत लग्जरी लाइफ के मालिक बन गए। केके वैसे तो दिल्ली के रहने वाले थे। लेकिन मुंबई में उनका आलीशान घर है, जिसमें वह अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ रहते थे। केके के घर का इंटीरियर बहुत खूबसूरत और लग्जरी है।

सिंगर केके की कमाई

kk अपने एक गाने के लिए 5 से 6 लाख रुपये तक फीस लेते थे. ऐसे में उनका आलीशान घर में रहना तो कोई बड़ी बात नहीं है. साथ ही गायक कॉन्सर्ट परफॉर्म करके भी मोटी कमाई करते थे. वह एक लाइव कॉन्सर्ट के लिए 10 से 15 लाख रुपये फीस लेते थे. इतनी फीस के बाद उनका घर भी काफी आलीशान है.

नेट वर्थ

गायक केके की कुल नेट वर्थ 1.5 मिलियन डॉलर तक है. यह एक अनुमान है. यदि इसे भारतीय रुपयो में गिना जाए तो इसकी नेट वर्थ 11 करोड़ रुपये से भी अधिक होगी. केके 31 मई की शाम कोलकाता में एक लाइव कॉन्सर्ट में परफॉर्म कर रहे थे। शो खत्म होने के बाद उनकी तबियत बिगड़ गई। जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां पर उनकी मौत हो गई.

कुतुबमीनार विवाद: नहीं बदली जा सकती क़ुतुब मीनार की पहचान – कोर्ट में पुरातत्व विभाग ने दाखिल किया जवाब

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन