मुंबई : लाखों दिलो को अपनी आवाज़ से धड़काने वाले केके की धड़कन अचानक रुक गई. गायक केके के गानों को शायद ही किसी ने न सुना हो. 31 मई के दिन केके के कोलकाता कॉन्सर्ट के दौरान स्वास्थ्य कारणों और कथित अटैक की वजह से उनकी मृत्यु हो गई। अचानक स्टेज पर नाचने गाने […]
मुंबई : लाखों दिलो को अपनी आवाज़ से धड़काने वाले केके की धड़कन अचानक रुक गई. गायक केके के गानों को शायद ही किसी ने न सुना हो. 31 मई के दिन केके के कोलकाता कॉन्सर्ट के दौरान स्वास्थ्य कारणों और कथित अटैक की वजह से उनकी मृत्यु हो गई। अचानक स्टेज पर नाचने गाने वाले व्यक्ति ने कुछ ही घंटों में दम तोड़ दिया।कृष्णकुमार कुन्नथ का जन्म दिल्ली के मातायाली परिवार में हुआ. लेकिन इंडस्ट्री ने उन्हें उनकी आवाज़ और केके नाम से पहचान दी. उन्होंने अपने पढाई, माउंट सेंट मैरी स्कूल से पूरी की थी साथ ही दिल्ली के किरोड़ीमल कॉलेज से स्नातक किया था। उन्हें महंगी गाड़ियों का बहुत शौक था। उनके पास ऑडी जैसे शानदार गाड़ियां हैं।आज सिंगर करोड़ों की संपत्ति के मालिक बन थे। आइये आपको बताते हैं सिंगर के कार कलेक्शन के बारे में।
Audi RS5 की रफ्तार मात्र 3.9 सेकेंड में 0-100 किमी/घंटे होती है और इसकी इलेक्ट्रॉनिक रूप से लिमिटेड स्पीड 250 किमी/घंटे है। सेगमेंट में इसका मुकाबला बीएमडब्ल्यू एम3, लेक्सस आरसी एफ जैसी कारों में से है। बता दें,ऑडी आरएस5 की कीमत 1.04 करोड़ रुपये, एक्स-शोरूम है।
ग्रैंड जीप चेरोकी भी सिंगर के गैराज का हिस्सा थी। इस गाड़ी पर सिंगर को कई बार देखा गया था। Jeep cherokee 6 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है, जिसमें डीप चेरी रेड क्रिस्टल पर्ल, ब्रिलियंट ब्लैक क्रिस्टल पर्ल, ब्राइट व्हाइट, ट्रू ब्लू पर्ल, ग्रेनाइट क्रिस्टल और बिलेट सिल्वर कलर भी शामिल हैं।
दिवंगत सिंगर केके के कार कलेक्शन में मर्सिडीज बेंज ए क्लास भी शामिल थी। जिसकी कीमत लगभग 32.32 लाख रुपये के होते हैं। हालांकि, इस लग्जरी गाड़ी का प्रोडक्शन कंपनी ने साल 2019 में बंद कर दिया था।
KK की मौत पर बड़ा खुलासा: 2500 की क्षमता वाले हॉल में जुटे 5000 लोग, भीड़ हटाने के लिए छोड़ी गई गैस