नई दिल्ली, केके यानी कृष्णकुमार कुन्नथ महज 53 साल की उम्र में ही दुनिया को अलविदा कह गए. उनके निधन ने अब पूरी इंडस्ट्री में शोक भर दिया है. महज दो दिन के भीतर ही इस इंडस्ट्री ने दो कलाकरों को खोया है. रविवार को सिद्धू मूसेवाला की निर्मम हत्या का सदमा अभी कम नहीं […]
नई दिल्ली, केके यानी कृष्णकुमार कुन्नथ महज 53 साल की उम्र में ही दुनिया को अलविदा कह गए. उनके निधन ने अब पूरी इंडस्ट्री में शोक भर दिया है. महज दो दिन के भीतर ही इस इंडस्ट्री ने दो कलाकरों को खोया है. रविवार को सिद्धू मूसेवाला की निर्मम हत्या का सदमा अभी कम नहीं हुआ था कि केके के निधन की खबर ने पूरी म्यूजिक इंडस्ट्री और उनके फैंस को हिला कर रख दिया. सिंगर अब इस दुनिया में तो नहीं हैं लेकिन उनकी कहानियां हमें हमेशा उनकी याद दिलाती रहेंगी. इन्हीं कहानियों को याद करते हुए आज हम आपको केके के निजी जीवन के बारे में बताने जा रहे हैं.
केके को उनकी पहचान उनकी आवाज़ से मिली थी. लगभग हर कोई उनकी सक्सेस को जानता था. उनके गानों को लेकर हर किसी पर जादू भी तो चल जाता था. पर उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में बहुत कम लोगों को ही पता है. आइये उनके निजी जीवन को थोड़ा करीब से जानते हैं. केके की शादी किसी अच्छी कहानी से काम नहीं है. जहां उन्होंने अपनी बचपन की दोस्त ज्योति को अपना हमसफर चुना.
शादी के बाद उनके और ज्योति के दो बच्चे हुए. एक बेटा और एक बेटी। जिसमें से बेटे का नाम नकुल कृष्णा है और बेटी तमारा नाम से जानी जाती है. बाकी स्टार किड्स से अलग हमने तमारा और नकुल का ज़िक्र बहुत कम सुना है. अब केके के निधन के बाद उनके बच्चों से जुड़े सवाल सामने आ रहे हैं. क्या दोनों केके की तरह ही गाने में सफल करीयर रखते हैं?
जी हां! दोनों ने केके की तरह ही अपनी गायकी को ही सफल करियर बनाया है. दोनों को ही गाने का हुनर प्राप्त है. जहां उनकी सोशल मीडिया प्रोफाइल से इसकी एक छोटी से झलक भी देखने को मिलती है. केके के बेटे नकुल एक म्यूजिशयन और प्रोड्यूसर हैं, उन्हें ट्रैवलिंग का भी काफी शौक है. उनकी सोशल मीडिया प्रोफाइल काम के प्रति उनके लगाव को दिखाती है. वहीं केके की बेटी तमारा सिंगर, म्यूजिशयन और कंपोजर हैं.