September 28, 2024
  • होम
  • मनोरंजन
  • क्रिकेट के शौक़ीन थे के.के, विश्वकप में इस गाने को दी थी अपनी आवाज
क्रिकेट के शौक़ीन थे के.के, विश्वकप में इस गाने को दी थी अपनी आवाज

क्रिकेट के शौक़ीन थे के.के, विश्वकप में इस गाने को दी थी अपनी आवाज

  • WRITTEN BY: Aanchal Pandey
  • LAST UPDATED : June 1, 2022, 10:25 pm IST

मुंबई, केके यानी कृष्णकुमार कुन्नथ महज 53 साल की उम्र में ही दुनिया को अलविदा कह गए। उनके निधन ने अब पूरी इंडस्ट्री में शोक भर दिया है। महज दो दिन के भीतर ही इस इंडस्ट्री ने दो कलाकरों को खोया है। रविवार को सिद्धू मूसेवाला की निर्मम हत्या का सदमा अभी कम नहीं हुआ था कि केके के निधन की खबर ने पूरी म्यूजिक इंडस्ट्री और उनके फैंस को हिला कर रख दिया। सिंगर अब इस दुनिया में तो नहीं हैं लेकिन उनकी कहानियां हमें हमेशा उनकी याद दिलाती रहेंगी। बता दें गानों के शौकीन केके को क्रिकेट से भी बेहद लगाव था। बॉलीवुड में अपने डेब्यू से पहले सिंगर अपने गाने के जरिए क्रिकेट के लिए अपना प्यार जाहिर कर चुके हैं।

भारतीय टीम को करा था गीत संबोधित

कृष्णकुमार कुन्नथ का जन्म दिल्ली के मातायाली परिवार में हुआ था। केके ने अपनी स्कूली शिक्षा दिल्ली के माउंट सेंट मेरी स्कूल से पूरी की और ग्रेजुएशन किरोड़ीमल कॉलेज, दिल्ली यूनिवर्सिटी से किया था। फिल्मों में ब्रेक मिलने से पहले ही केके करीब 35000 जींगल्स गा चुके थे। साथ ही केके का क्रिकेट से गहरा नाता था। उन्होंने साल 1999 में क्रिकेट विश्वकप के दौरान भारतीय टीम के लिए ‘जोश ऑफ इंडिया’ गाना गाया था. इस गाने में सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़, अजहर, आदि खिलाड़ी नजर आए थे।

वर्ष 1999 विश्वकप के दौरान केके अपने करियर को लेकर संघर्ष कर रहे थे। म्यूजिक इंडस्ट्री में कुमार सानू, उदित नारायण, अभिजीत, सुखविंदर सिंह जैसे गायकों के बीच अपनी जगह बनाना उनके लिए बड़ी चुनौती थी। लेकिन उनकी जोशीली आवाज के चलते वह अपनी जगह बनाने में सफल रहे। साल 1999 का विश्वपकप इंग्लैंड में आयोजित हुआ था। मोहम्मद अजहरुद्दीन की कप्तानी में भारतीय टीम का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था। भारतीय टीम सुपर-6 स्टेज से आगे नहीं बढ़ पाई। हालांकि भारत ने इस विश्वकप में पाकिस्तान को 47 रन से हराया था।

 

KK की मौत पर बड़ा खुलासा: 2500 की क्षमता वाले हॉल में जुटे 5000 लोग, भीड़ हटाने के लिए छोड़ी गई गैस

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन