Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • सिंगर Karan Aujla ने मचाया बवाल, 15 लाख रुपए में बिक रहे कॉन्सर्ट के टिकट्स,

सिंगर Karan Aujla ने मचाया बवाल, 15 लाख रुपए में बिक रहे कॉन्सर्ट के टिकट्स,

नई दिल्ली: पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के मशहूर गायक करण औजला इन दिनों अपनी जबरदस्त पॉपुलैरिटी के चलते सुर्खियों में हैं। इसके ख़ास वजह है उनका सिंगिंग टूर ‘इट वाज ऑल ए ड्रीम’. बता दें इस टूर के दौरान वह देश के कई शहरों में परफॉर्म करेंगे। वहीं इसी बीच दिल्ली में 17 दिसंबर को होने […]

Advertisement
Singer Karan Aujla , Concert Tickets Book My Show
  • November 13, 2024 10:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

नई दिल्ली: पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के मशहूर गायक करण औजला इन दिनों अपनी जबरदस्त पॉपुलैरिटी के चलते सुर्खियों में हैं। इसके ख़ास वजह है उनका सिंगिंग टूर ‘इट वाज ऑल ए ड्रीम’. बता दें इस टूर के दौरान वह देश के कई शहरों में परफॉर्म करेंगे। वहीं इसी बीच दिल्ली में 17 दिसंबर को होने वाले उनके इस कॉन्सर्ट के टिकट की कीमतें सुनकर हर कोई चौंक गया है। टिकटों की कीमतें 5 लाख से 15 लाख रुपये तक हैं, जो इसे इंडियन म्यूजिक इंडस्ट्री के सबसे महंगे कॉन्सर्ट्स में से एक है, जिसने सारे रिकार्ड्स तोड़ दिए है.

दिल्ली में 17 दिसंबर को होगा कॉन्सर्ट

करण औजला का ‘इट वाज ऑल ए ड्रीम टूर’ 7 दिसंबर को चंडीगढ़ से शुरू होगा। इसके बाद 13 दिसंबर को बेंगलुरु, 15 दिसंबर को दिल्ली और 21 दिसंबर को मुंबई में ये टूर खत्म होगा। इस पूरे टूर की टिकट बुकिंग बुक माय शो पर की जा रही है, जिसमें तीन कैटेगरी उपलब्ध हैं: वीवीआईपी सिल्वर, वीवीआईपी गोल्ड और वीवीआईपी डायमंड। सिल्वर कैटेगरी की टिकट की कीमत 5 लाख रुपये है, गोल्ड की 10 लाख रुपये और डायमंड की 15 लाख रुपये तक रखी गई है।

Karan Aujla

करण औजला की म्यूजिकल जर्नी

करण औजला का असली नाम जसकरण सिंह औजला है और उनका जन्म 18 जनवरी 1997 को पंजाब के गुरदासपुर जिले के घुराला गांव में हुआ था। वह अपने माता-पिता के इकलौते बेटे हैं और उनकी दो बहनें भी हैं। करण ने अपने जीवन में कई संघर्षों का सामना किया, उनके पिता की मृत्यु एक सड़क दुर्घटना में हो गई. वहीं पांच साल बाद कैंसर से उनकी मां का भी निधन हो गया। संगीत की दुनिया में कदम रखने से पहले करण ने बतौर गीतकार काम शुरू किया और बाद में एक गायक के रूप में अपनी पहचान बनाई।

वहीं द कनाडियन इनसाइक्लोपीडिया के अनुसार, करण औजला को कनाडा में पंजाबी इंडस्ट्री के बीच ‘सॉन्ग मशीन’ के नाम से भी जाना जाता है। इसके बाद इसमें कोई शक नहीं की टिकट्स के मामले में करण ने दिलजीत को भी पीछे छोड़ दिया है.

ये भी पढ़ें: पाकिस्तानी TikToker इम्शा रहमान का MMS वीडियो वायरल, हुईं शर्मसार और उठाया ये कदम…

Advertisement