देशभर में किसान आंदोलन एक बार फिर तेज हो गया है। किसान अपनी मांगों को लेकर सड़कों पर उतर आए हैं और विभिन्न हिस्सों में प्रदर्शन कर रहे हैं। अब इस कड़ी में पंजाबी गायक गुरु रंधावा भी किसानों के पक्ष में खड़े हो गए हैं।
मुंबई: देशभर में किसान आंदोलन एक बार फिर तेज हो गया है। किसान अपनी मांगों को लेकर सड़कों पर उतर आए हैं और विभिन्न हिस्सों में प्रदर्शन कर रहे हैं। इन आंदोलनों को कई सेलेब्रिटीज का समर्थन मिल रहा है। अब इस कड़ी में पंजाबी गायक गुरु रंधावा भी किसानों के पक्ष में खड़े हो गए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा करते हुए किसानों के साथ बातचीत करने की अपील की है ताकि इस आंदोलन का समाधान निकाला जा सके।
गुरु रंधावा सोशल मीडिया पर अपनी राय साझा करने में हमेशा एक्टिव रहते हैं। हर मुद्दे पर बेबाकी से बोलने वाले रंधावा ने इस बार किसानों की आवाज बुलंद की है। उनके इस पोस्ट को फैंस से काफी प्रतिक्रिया मिल रही है और यह तेजी से वायरल हो रहा है। गुरु रंधावा ने अपने पोस्ट में लिखा, “किसान हमारे देश के हर घर में खाना पहुंचाते हैं। उनकी बात सुनना बेहद जरूरी है। हम सरकार से निवेदन करते हैं कि वे किसानों के प्रतिनिधियों के साथ बैठकर उनकी समस्याओं को समझें और उनका हल निकालें।” इसके साथ ही उन्होंने हाथ जोड़ने वाली इमोजी का भी इस्तेमाल किया।
Yess mere bhai, main vi wohi keh raha hoon ke request hai ke government unki baat sune and dekhein kya ho sakta hai, har jagah ki alag need ho sakti hai bhai, jaise ek ghar ke sare members ki needs alag hoti hai , hote sab family ke members hi hain,
Hum sab family hi hain bhai ,… https://t.co/yXvfMup3cH— Guru Randhawa (@GuruOfficial) December 15, 2024
रंधावा के पोस्ट पर एक यूजर ने प्रतिक्रिया दी, जिसके जवाब में सिंगर ने लिखा, “हां मेरे भाई, मैं भी यही कह रहा हूं। निवेदन है कि सरकार उनकी बात सुने और देखे कि उनकी समस्याओं का क्या समाधान हो सकता है। हर क्षेत्र की जरूरतें अलग हो सकती हैं, जैसे एक परिवार के हर सदस्य की अलग-अलग जरूरत होती है। लेकिन आखिरकार हम सभी एक बड़ी भारतीय परिवार का हिस्सा हैं।”
इसके अलावा, गुरु रंधावा ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट से सभी पुराने पोस्ट हटा दिए हैं। अब उनके प्रोफाइल पर सिर्फ उनकी अपकमिंग फिल्म “शौंकी सरदार” का पोस्टर नजर आ रहा है। इस फिल्म में गुरु रंधावा के साथ पंजाबी गायक बब्बू मान मुख्य भूमिका में होंगे। फिल्म मई 2025 में रिलीज होगी।
ये भी पढ़ें: संघर्षों से भरा रहा जाकिर हुसैन का बचपन, ट्रेन में अखबार बिछाकर सोना पड़ा