• होम
  • मनोरंजन
  • सिंगर गुरु रंधावा ने किसानों के लिए की सरकार से गुज़ारिश, कहा- उनकी बात सुने

सिंगर गुरु रंधावा ने किसानों के लिए की सरकार से गुज़ारिश, कहा- उनकी बात सुने

देशभर में किसान आंदोलन एक बार फिर तेज हो गया है। किसान अपनी मांगों को लेकर सड़कों पर उतर आए हैं और विभिन्न हिस्सों में प्रदर्शन कर रहे हैं। अब इस कड़ी में पंजाबी गायक गुरु रंधावा भी किसानों के पक्ष में खड़े हो गए हैं।

Guru randhawa support farmers, singer Guru randhawa
inkhbar News
  • December 16, 2024 9:18 am Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

मुंबई: देशभर में किसान आंदोलन एक बार फिर तेज हो गया है। किसान अपनी मांगों को लेकर सड़कों पर उतर आए हैं और विभिन्न हिस्सों में प्रदर्शन कर रहे हैं। इन आंदोलनों को कई सेलेब्रिटीज का समर्थन मिल रहा है। अब इस कड़ी में पंजाबी गायक गुरु रंधावा भी किसानों के पक्ष में खड़े हो गए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा करते हुए किसानों के साथ बातचीत करने की अपील की है ताकि इस आंदोलन का समाधान निकाला जा सके।

सरकार से की अपील

गुरु रंधावा सोशल मीडिया पर अपनी राय साझा करने में हमेशा एक्टिव रहते हैं। हर मुद्दे पर बेबाकी से बोलने वाले रंधावा ने इस बार किसानों की आवाज बुलंद की है। उनके इस पोस्ट को फैंस से काफी प्रतिक्रिया मिल रही है और यह तेजी से वायरल हो रहा है। गुरु रंधावा ने अपने पोस्ट में लिखा, “किसान हमारे देश के हर घर में खाना पहुंचाते हैं। उनकी बात सुनना बेहद जरूरी है। हम सरकार से निवेदन करते हैं कि वे किसानों के प्रतिनिधियों के साथ बैठकर उनकी समस्याओं को समझें और उनका हल निकालें।” इसके साथ ही उन्होंने हाथ जोड़ने वाली इमोजी का भी इस्तेमाल किया।

यूजर: किसानों की बात सुने

रंधावा के पोस्ट पर एक यूजर ने प्रतिक्रिया दी, जिसके जवाब में सिंगर ने लिखा, “हां मेरे भाई, मैं भी यही कह रहा हूं। निवेदन है कि सरकार उनकी बात सुने और देखे कि उनकी समस्याओं का क्या समाधान हो सकता है। हर क्षेत्र की जरूरतें अलग हो सकती हैं, जैसे एक परिवार के हर सदस्य की अलग-अलग जरूरत होती है। लेकिन आखिरकार हम सभी एक बड़ी भारतीय परिवार का हिस्सा हैं।”

शौंकी सरदार फिल्म

इसके अलावा, गुरु रंधावा ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट से सभी पुराने पोस्ट हटा दिए हैं। अब उनके प्रोफाइल पर सिर्फ उनकी अपकमिंग फिल्म “शौंकी सरदार” का पोस्टर नजर आ रहा है। इस फिल्म में गुरु रंधावा के साथ पंजाबी गायक बब्बू मान मुख्य भूमिका में होंगे। फिल्म मई 2025 में रिलीज होगी।

ये भी पढ़ें: संघर्षों से भरा रहा जाकिर हुसैन का बचपन, ट्रेन में अखबार बिछाकर सोना पड़ा