Advertisement

सिंगर ध्वनि भानुशाली बॉलीवुड में डेब्यू करने के लिए तैयार रिलीज हुआ फिल्म का पोस्टर

मुंबई: भानुशाली स्टूडियोज लिमिटेड और कठपुतली क्रिएशन्स ने अपनी अपकमिंग फैमिली एंटरटेनर फिल्म ‘कहां शुरू कहां खतम’ का 21 अगस्त 2024 को मोशन पोस्टर रिलीज किया है। इस फिल्म के जरिए पॉप स्टार ध्वनि भानुशाली सिल्वर स्क्रीन पर डेब्यू करने जा रही हैं। इससे पहले सिंगर अपने हिट गानों से दर्शकों का दिल जीत चुकी […]

Advertisement
सिंगर ध्वनि भानुशाली बॉलीवुड में डेब्यू करने के लिए तैयार रिलीज हुआ फिल्म का पोस्टर
  • August 22, 2024 4:21 am Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

मुंबई: भानुशाली स्टूडियोज लिमिटेड और कठपुतली क्रिएशन्स ने अपनी अपकमिंग फैमिली एंटरटेनर फिल्म ‘कहां शुरू कहां खतम’ का 21 अगस्त 2024 को मोशन पोस्टर रिलीज किया है। इस फिल्म के जरिए पॉप स्टार ध्वनि भानुशाली सिल्वर स्क्रीन पर डेब्यू करने जा रही हैं। इससे पहले सिंगर अपने हिट गानों से दर्शकों का दिल जीत चुकी है. वहीं अब ध्वनि एक्टिंग वर्ल्ड में कदम रखने के लिए तैयार हैं।

अरेन्ज एक्सीडेंटल लव स्टोरी

ध्वनि भानुशाली की अपकमिंग फिल्म का निर्देशन सौरभ दासगुप्ता ने किया है, जबकि इसकी कहानी ‘लुका छुपी’ और ‘मिमी’ फेम लक्ष्मण उतेकर और ऋषि विरमानी ने लिखी है। वहीं इस फिल्म आपको कॉमेडी, रोमांस और ढेर सारे ट्विस्ट देखने को मिलने वाले है. हाल ही में सामने आए मोशन पोस्टर में ध्वनि एक दुल्हन के रूप में नजर आ रही हैं और उनके साथ आशिम गुलाटी दिखाई दे है. आशिम गुलाटी को आखिर बार ‘जी करदा’ और ‘मर्डर मुबारक’ में देखा गया था। बता दें, फिल्म ‘कहां शुरू कहां खतम’ में दोनों के बीच की मज़ेदार केमिस्ट्री के साथ-साथ अरेन्ज एक्सीडेंटल लव स्टोरी में को देखने को मिलने वाली हैं.

रिलीज डेट

ध्वनि और आशिम के अलावा फिल्म में सुप्रिया पिलगांवकर, राकेश बेदी, सोनाली सचदेव, राजेश शर्मा, अखिलेंद्र मिश्रा, चितरंजन त्रिपाठी, विक्रम कोचर, हिमांशु कोहली और विकास वर्मा जैसे दिग्गज कलाकार दिखाई देंगे। यह फिल्म 20 सितंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है।

यह भी पढ़ें: वीडियो वायरल: फैन ने हेमा मालिनी के कंधे पर रखा हाथ, तो गुस्से से आग बबूला हुई एक्ट्रेस

Advertisement