बॉलीवुड सिंगर दलेर मेहंदी और उनके भाई को पटियाला कोर्ट ने कबूतरबाजी केस में दोषी करार दिया है. दलेर मेहंदी और उनके भाई पर कबूतरबाजी यानि मानव तस्करी का आरोप था जिसके चलते उन्होंने कई लोगों को अवैध रूप से विदेश भेजा था और इस गैरकानूनी काम के लिए उन्होंने मोटी रकम वसूल की थी.
मुंबई. पटियाला कोर्ट ने बॉलीवुड सिंगर दलेर मेहंदी और उनके भाई को 2003 के मानव तस्करी मामले में दोषी ठहराते हुए 2 साल की सजा सुनाई है. हालांकि उन्हें कोर्ट से बेल मिल गई है। इस मामले में दलेर महेंदी पर मानव तरस्करी जैसा गंभीर आरोप था, जिसमें कोर्ट ने दलेर मेहंदी और भाई शमशेर को दो साल की सजा सुनाई है. 15 साल बाद इस केस में दोनों भाईयों को दोषी करार दिए जाने के बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया है.
क्या है मानव तस्करी का मामला
यह मामला 2003 का है. जब दलेर मेहंदी और उनके भाई शमशेर सिंह पर आरोप लगा था कि उन्होंने कई लोगों को अपनी सिंगर टीम का सदस्य बता कर उन्हें विदेश भेजा था. साथ ही इन्होंने लोगों से मोटी रकम वसूली थी. दोनों भाईयों ने 1998 और 1999 के दौरान दो बार अमेरिका में शो किए . इस शो के लिए उनके साथ उनकी टीम भी पहुंची थी. अपने क्रू के 10 सदस्यों को उन्होंने अमेरिका में ही छोड़ दिया था. मीडिया के अनुसार दलेर मेहंदी ने लोगों को गैरकानूनी तरीके से विदेश ले जाने के साथ साथ उन से 1 करोड़ रुपये तक की कीमत वसूली थी.
इस केस में दलेर मेहंदी की हुई थी गिरफ्तारी
बख्शीश सिंह नाम के शख्स ने 2003 में दलेर मेहंदी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. इस मामले में 25 गवाह थे. रिपोर्ट्स के अनुसार दलेर मेहंदी ने खिलाफ कुल 31 मामले पाए गए थे. में शिकायत दर्ज करने के बाद दलेर मेहंदी को गिरफ्तार कर लिया गया था. हालांकि वह बेल पर बाहर थे.
सलमान खान के एक और हुनर का हुआ खुलासा, रेस 3 के लिए लिखा रोमांटिक गाना